लगातार तीन दिन रुक-रुककर हुई बारिश का सिलसिला रविवार को थमा तो मौसम साफ हुआ। प्रदेशभर में चटक धूप खिली तो पर्वतीय इलाकों में ठंड से राहत मिली। जबकि, मैदानी इलाकों में गर्मी का अहसास हुआ। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार को भी प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहेगा।आंकड़ों पर नजर डालें तो रविवार को दून का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री बढ़ोतरी के साथ 33.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। जबकि, इससे पहले बीते शनिवार को दून का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री नीचे 29.7 डिग्री था। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस सप्ताह एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है।पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश होने के आसार हैं। हालांकि, मैदानी क्षेत्रों में इसका ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। उधर, तापमान में बढ़ोतरी होने से प्रदेशभर में गर्मी परेशान करेगी।

0 2,500 1 minute read