दुर्ग। मोहन नगर थाना क्षेत्र में मुकबधिर युवती से दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। घटना मंगलवार सुबह की बताई जा रही है। 33 वर्षीय युवक ने घर में सो रही युवती से छेड़छाड़ करते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया। युवती चीखते हुए घर से बाहर निकली तो मोहल्ले वालों ने युवक को पकड़ा और पुलिस को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार मोहन नगर थाना क्षेत्र के कातुलबोड की यह घटना है। पुलिस के अनुसार 19 वर्षीय मुकबधिर युवती अपने घर पर सो रही थी। इस दौरान उसका छोटा भाई भी घर पर था। इस बीच 33 वर्षीय तामेश्वर यादव घर पहुंचा और सोई हुई युवती से छेड़छाड़ करने लगा। इस दौरान युवती उठी और अपने आप को बचाने का प्रयास किया लेकिन युवक उससे जबरदस्ती का प्रयास करने लगा। युवती ने किसी तरह अपने आप को छुड़ाया और चीखते हुए बाहर भागी। युवती की चीख सुनकर मोहल्ले वाले पहुंच गए और युवक को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तामेश्वर यादव को हिरासत में लेकर थाने पहुंची। पुलिस ने बताया कि आरोपी तामेश्वर यादव युवती के पिता के साथ काम करता है और घर पर आना जाना लगा रहता था। जान पहचान का फायदा उठाकर उसने इस जघन्य कृत्य को अंजाम देने का मन बनाया।

The post Durg Breaking : मुकबधिर युवती से दुष्कर्म का प्रयास, मुंहबोले चाचा का कारनामा… गिरफ्त में आरोपी appeared first on ShreeKanchanpath.