भिलाई। दुर्ग जिले के मोहन नगर थाना क्षेत्र ओम नगर में रविवार को 6 साल की मासूम की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई। नौ कन्या भोज के लिए गई मासूम दिन भर घर नहीं लौटी तो तलाश शुरू हुई। शाम को बच्ची का शव मोहल्ले के एक युवक की कार में मिला। इसके बाद हंगामा मच गया। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा। इस मामले में अब तक पुलिस ने तीन संदेहियों को हिरासत में लिया है। वहीं पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि होने के बाद दुर्ग थाने में बवाल मच गया है। वहीं इस मामले में एएसपी सुखनंदन राठौर ने जल्द मामले का खुलासा करने की बात कही है।

बता दें रविवार सुबह रविवार सुबह 9 बजे बच्ची पास के मंदिर में अन्य बच्चियों के साथ कन्या भोज के लिए गई थी। जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। दिनभर तलाश के बावजूद मासूम का पता नहीं चला। परिजन लगातार बच्ची की तलाश कर रहे थे। इसी बीच संदेही 28 वर्षीय बादल ने बताया कि बच्ची की लाश कार की डिक्की में है। परिजन मौके पर पहुंचकर लाश को डिक्की से बाहर निकाला। बच्ची का शव बुरी हालत में कार के अंदर सीट के नीचे पड़ी थी, उसके पूरे शरीर पर चोट के निशान थे, चमड़ी उधड़ी हुई थी। पुलिस के साथ परिजन बच्ची को लेकर दुर्ग जिला अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने शुरुआती जांच में बच्ची की मौत इलेक्ट्रिक शॉक लगने से होना बताया। इसके बाद ओम नगर क्षेत्र में तनाव बढ़ गया। देर रात लोगों ने संदेही बादल के घर पर आग लगा दी। उसके परिजनों को जान बचाकर भागना पड़ा।


शव के साथ थाने में बैठ गई मासूम की मां
इधर सोमवार को पीएम के बाद शव को लेकर मां थाने में बैठ गई। मोहल्ले वाले भी बड़ी संख्या में पहुंच गए और हंगाम करने लगे। इस बीच जब पुलिस संदेहियों को लेकर पहुंची तो आक्रोशित लोगों ने पथराव कर दिया। इस बीच कड़ी मशक्कत कर संदेहियों को थाने के भीतर ले जाया गया। घटना के बाद तनाव इतना ज्यादा बढ़ा कि थाने के आसपास भारी संख्या में पुलिस लगाना पड़ा। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। मासूम की मां बार बार इंसाफ की गुहार लगाती रही। उसने बताया कि उसकी बेटी के साथ दरिंदगी हुई है। मेरी बेटी के प्राइवेट पार्ट को दागा है। दोनों तरफ से शरीर के हिस्से को फाड़ दिया है। ऐसा कौन करता है। जानवरों की तरह नोचा है। यही उसने पुलिस पर परिवारा वालों को थाने में बिठाने का भी आरोप लगाया।

पोस्टमार्टम में दुष्कर्म की पुष्टि
एएसपी सुखनंद राठौर ने बताया कि रविवार को गुमशुदगी की रिपोर्ट हुई थी। बच्ची की तलाश की जा रही थी इस दौरान शाम को मोहल्ले के ही एक कार में बच्ची का शव मिला है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। शार्ट पीएम रिपोर्ट में सेक्सुअल असॉल्ट की पुष्टि की गई है। इस मामले में तीन संदेहियों को हिरासत में लिया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

The post दुर्ग में मासूम की हत्या के बाद बवाल : पीएम रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि, लोगों ने थाने में किया पथराव… शव लेकर बैठी मां appeared first on ShreeKanchanpath.