कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में ट्यूशन पढ़ने गई छात्रा से शिक्षक ने दुष्कर्म का प्रसाय किया। मामला पसान थाना क्षेत्र का है। छात्रा चीख-पुकार मचाते हुए वहां से भागी और घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। इसके बाद आक्रोशित परिजन व गांव के लोगों ने शिक्षक की पिटाई की और पुलिस को सौंपा। शिक्षक की हरकत से गांव वालों में आक्रोश है।

मिली जानकारी के अनुसार, माध्यमिक शाला में शिक्षक संजय कुमार कठौतिया हेड मास्टर के पद पर पदस्थ है। संजय कुमार किराये के मकान पर गांव में रहता है। शुक्रवार को पढ़ाने के बाद स्कूल से वह अपने घर चला गया। उसके कमरे पर आठवीं कक्षा की दो छात्राएं ट्यूशन पर जाती थी। शुक्रवार को दोनों छात्राएं ट्यूशन पढ़ने गईं। इस दौरान उसने एक छात्रा को यह कहकर वापस भेज दिया कि उसके पिताजी बुला रहे हैं। वहीं, दूसरी छात्रा के साथ वह छेड़खानी और दुष्कर्म की कोशिश करने लगा।

छात्र शिक्षक की करतूत देखकर एकदम से डर गई और विरोध करते हुए चिल्लाने लगी। इसके बाद वह दरवाजा खोलकर रोती हुई गांव में चल रही पूजा के पांडाल में पहुंची। उसने वहां मौजूद परिजन और ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी। सभी एक होकर शिक्षक के पास पहुंचे और जमकर उसकी पिटाई की। साथ ही इसकी सूचना 112 को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। इस मामले में कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी शिक्षा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आगे की जांच कार्रवाई जा रही है।

The post ट्यूशन पढ़ने गई छात्रा से टीचर ने की दुष्कर्म की कोशिश, ग्रामीणों ने पिटाई कर पुलिस को सौंपा appeared first on ShreeKanchanpath.





