Blog

क्रिकेट किटबैग से गांजे की तस्करी, भारी भरकम लगेज के साथ सफर…. रेलवे की टास्क टीम ने ऐसे पकड़ा

भिलाई। छत्तीसगढ़ में इन दिनों गांजा तस्करी के मामले लगातार बढ़ गए हैं। लगातार सामने आ रहे मामलों में तस्करों द्वारा भारी मात्रा में गांजा ट्रेवल किया जा रहा है। इस बीच रेलवे की मंडल टास्क टीम को गांजे की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता मिली है। मंडल टास्क टीम दुर्ग व आरपीएफ ने संयुक्त रूप से रेड कर पूरी अहमदाबाद एक्सप्रेस के ए-1 कोच से एक युवक को पकड़ा। युवक क्रिकेट किट बैग सहित भारी भरकम लगेज के साथ सफर कर रहा था। टास्क टीम ने जब उसके लगेज की तलाशी ली तो 68 किलो से ज्यादा गांजा बरामद किया गया। बरामद गांजा की कीमत 13 लाख 65 हजार रुपए बताई जा रही है। फिलहाल मामले में जीआरपी दुर्ग आगे की कार्रवाई कर रही है।

बता दें मंडल सुरक्षा आयुक्त एसके गुप्ता के दिशा निर्देशन में मंडल टास्क टीम दुर्ग एवं आरपीएफ पोस्ट दुर्ग के द्वारा आपरेशन नारकोस के तहत मुखबिर की सूचना के आधार पर गाड़ी संख्या 12843 पूरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस के कोच नं A-1 के बर्थ नंबर 15 पर सफर कर रहे यात्री को पकड़कर गाड़ी से उतारा गया। युवक ने अपना नाम इरफान खां उर्फ फिरोज, पिता रमजानी खां (28) निवासी-सलेमपुर, थाना-इगलास, जिला-अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला बताया।

युवक ट्रेन में भारी भरकम लगेज के साथ सफर कर रहा था। युवक के पास से पुलिस ने मेहरून रंग ट्रॉली बैग, हरा रंग का ट्रॉली बैग, हरा रंग दो चक्का का ट्रॉली बैग, नीला रंग क्रिकेट किट बैग, लाल काला ग्रे रंग का पिठ्ठू बैग बरामद किया। युवक के पास इतना लगेज देखने के बाद पुलिस ने एक एक बैग खोलकर चेक किया। जांच में पुलिस ने 5 बैग से कुल 13 पैकेट गांजा जिसका कुल वजन 68 किलो 250 ग्राम  पाया गया। जिसकी कीमत 13 लाख 65 हजार रुपए है। आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत् विधिवत कार्रवाई कर गिरफ्तार किया गया। 

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बरामद गांजा को पलासा (आंध्र प्रदेश) से खरीदकर गाड़ी संख्या 12843 पूरी अहमदाबाद एक्सप्रेस के A/1 कोच में पलासा से नागपुर होते हुए रेल मार्ग से अलीगढ़ उत्तरप्रदेश बेचने के लिए जा रहा था। इस बीच टास्क टीम की गिरफ्त में आ गया। कार्रवाई में पकड़े गए उक्त आरोपी व जब्त शुदा मादक पदार्थ गांजा सहित विधिवत कार्रवाई के बाद शासकीय रेल पुलिस थाना दुर्ग को आगे की कार्रवाई के लिए सौंपा गया। कार्रवाई सुपुर्द किया गया जिस पर शासकीय रेल पुलिस थाना दुर्ग द्वारा अपराध क्रमांक 43/24 धारा 20(B) एनडीपीएस एक्ट का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

41 किलो गांजा के साथ नेहरू नगर में पकड़ाया आरोपी
गांजा तस्करी के एक अन्य मामले में सुपेला पुलिस ने नेहरू नगर से एक आरोपी को पकड़ा है। दरअसल मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति नेहरू नगर गांजा के साथ बस का इंतजार कर रहा है। इसके बाद पुलिस ने बताए गए हुलिया के आधार पर नेहरू नगर चौक पहुंचकर रेड कार्रवाई कर संदेही को घेराबंदी कर पकड़ा गया। संदेही से पूछताछ करने पर अपना नाम राजपाल महतो निवासी गोपालगंज बिहार का रहने वाला बताया। आरोपी के कब्जे से बैग में रखे 41 किलो 850 ग्राम गांजा कीमती 8 लाख 37 रुपए जब्त किया गया। इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक राजेश मिश्रा, उप निरीक्षक प्रमोद सिन्हा, एएसआई राजेश सिह, प्रधान आरक्षक प्रकाशचन्द्र तिवारी, उपेन्द्र सिंह, आरक्षक विशाल सिंह, विवेक सिंह, अजीत सिंह, कपिल चौधरी, जुनैद सिद्धीकी, का विशेष योगदान रहा।

The post क्रिकेट किटबैग से गांजे की तस्करी, भारी भरकम लगेज के साथ सफर…. रेलवे की टास्क टीम ने ऐसे पकड़ा appeared first on ShreeKanchanpath.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button