देश दुनिया

सीनियर सिटीजन की बल्ले बल्ले, 1 लाख की FD पर मिलेगा 26000 रुपये ब्याज

आजकल एफडी में निवेश की ओर लोगों का रुझान काफी ज्यादा बढ़ा है। कम निवेश में तगड़ा रिटर्न पाने के लिए इसे सुरक्षित व रिस्कफ्री ऑप्शन माना जाने लगा है। अलग -अलग अवधि की एफडी (FD benefits) में निवेश करके लोग इसका लाभ भी उठा रहे हैं। आम नागरिकों के अलावा सीनियर सिटीजन (senior citizen FD interest rates) के लिए भी कुछ एफडी ऐसी हैं, जिनमें निवेश करके वे तगड़ा रिटर्न पा सकते हैं। सीनियर सिटीजन के लिए इस समय 1 लाख की एफडी पर 26 हजार रुपये तक ब्याज कमाने को शानदार मौका है।

अपनी बचत को निवेश करके भी लोग कमाई को कई गुना बढ़ा रहे हैं। एफडी इस मामले में लोगों के लिए अच्छा विकल्प साबित हो रही है। फिकस्ड डिपॉजिट (fixed deposit interest rates) को जोखिम रहित, सुरक्षित और गारंटिड रिटर्न वाला निवेश माना जाता है।

कई बैंकों की ओर से अलग-अलग अवधि की एफडी में आम नागरिकों व सीनियर सिटीजन को अलग-अलग ब्याज दरें (high interest rate FD) ऑफर की जा रही हैं। एक बैंक की एफडी में  फिलहाल 1 लाख रुपये निवेश करके 26 हजार रुपये तक का ब्याज पाने का मौका सीनियर सिटीजंस (best FD for senior citizens) को मिल रहा है। आइये जानते हैं कौन सी एफडी में निवेश करके यह रिटर्न लिया जा सकता है।

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button