सुकमा। छत्तीसगढ़ में शनिवार को मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 16 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। सुकमा जिले में यह मुठभेड़ हुई है। शनिवार की सुबह से मुठभेड़ जारी है और इस दौरान दोनों ओर से गोलीबारी हुई। सुरक्षाबलों ने इस दौरान 16 नक्सलियों को मार गिराया है। बताया जा रहा है मारे गए नक्सलियों की संख्या और बढ़ा सकती है। सुरक्षाबलों ने मौके से एसएलआर सहित भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार सुकमा-दंतेवाड़ा सीमा पर उपमपल्ली केरलापाल इलाके के जंगल में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 16 नक्सली मारे गए। समाचार लिखे जाने तक मुठभेड़ जारी है और आई जी सुंदरराज पी ने 16 नक्सलियों के शव बरामद होने की पुष्टि की है। वहीं मौके पर भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं। मुठभेड़ में दो जवानों को मामूली चोटें आईं हैं। खबर है कि इस मुठभेड़ में डीवीसीएम जगदीश ढेर हो गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुकमा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, जिला सुकमा के थाना केरलापाल क्षेत्र में माओवादियों के उपस्थिति की सूचना परब 28 मार्च को जिला सुकमा डीआरजी और सीआरपीएफ की संयुक्त पुलिस पार्टी नक्सल विरोधी सर्च अभियान में रवाना हुए हुई। अभियान के दौरान शनिवार की सुबह सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच रूक-रूक कर मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ स्थल और आस-पास क्षेत्रों की सुरक्षाबलों द्वारा सघन सर्चिंग जारी है। जवानों ने नक्सलियों को चारों तरफ से घेर रखा है। मुठभेड़ में डीवीसीएम केडर के नक्सलिक जगदीश के भी मारे जाने की खबर है। हाल ही में 25 लाख का नक्सली सुधाकर भी मार गिराया गया था। मुठभेड़ में दो जवान घायल हुए हैं, जिन्हें सुकुमा के स्थानीय अस्पताल में लाया गया है।

आईईडी विस्फोट से महिला घायल
इधर बीजापुर जिले में शनिवार तड़के नक्सलियों के लगाए गए आईईडी में विस्फोट हो गया। इस विस्फोट में एक महिला घायल हो गई है। पुलिस के अनुसार यह विस्फोट सुबह करीब 6.30 बजे भैरमगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के बोडगा गांव के पास हुआ था। बताया जा रहा है कि महिला महुआ फल इकट्ठा करने के लिए जंगल गई हुई थी। महुआ बीनकर महिला जंगल से लौट रही थी, तभी वह आईईडी के संपर्क में आ गई, जिससे विस्फोट हो गया। फिलहाल महिला का इलाज जारी है।
The post Breaking News : छत्तीसगढ़ में 16 नक्सलियों का एनकाउंटर : सुकमा के जंगल में सुबह से जारी है मुठभेड़, दो जवान भी घायल appeared first on ShreeKanchanpath.