प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के लिए बड़ी खुशखबरी, कबीरधाम जिले के 8808 लाभार्थियों को मिलेगा अपने घर का सपना
कबीरधाम जिले में पीएम आवास निर्माण जोरो से, कलेक्टर ने लक्ष्य मिले आवासों को पूरा करने के निर्देश दिए
कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक में लंबित प्रकरणों की समीक्षा की
कवर्धा, मार्च 2025। कबीरधाम जिले के प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थियों के लिए यह एक ऐतिहासिक अवसर होने जा रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी अपने छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान बिलासपुर जिले के बिल्हा विकासखण्ड के ग्राम मोहभट्ट में आयोजित महागृह प्रवेश कार्यक्रम में प्रदेशभर के लाखों हितग्राहियों को उनके सपनों के आशियाने की चाबी सौंपेंगे। इस मौके पर कबीरधाम जिले के 8808 लाभार्थी भी सामूहिक गृह प्रवेश करेंगे, जिससे उनका वर्षों पुराना सपना साकार होगा।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिले में निर्माण कार्य तेजी से जारी है। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने इस योजना के तहत स्वीकृत आवासों की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि शेष बचे आवासों का निर्माण कार्य तय समय-सीमा में पूरा किया जाए, ताकि कोई भी पात्र हितग्राही अपने घर के हक से वंचित न रहे। इस संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अजय त्रिपाठी ने बताया कि प्रधानमंत्री के 30 मार्च 2025 को प्रस्तावित महागृह प्रवेश कार्यक्रम के लिए कबीरधाम जिले को 8808 आवास पूर्ण करने का लक्ष्य मिला है। इनमें से 5469 आवासों का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है, जबकि शेष 3339 आवासों को आगामी 30 मार्च तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।
बैठक में बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए जिले को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुल 42,701 आवासों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसमें से अब तक 5469 आवास पूरे किए जा चुके हैं। इसके अलावा, प्रथम किस्त 25,101 हितग्राहियों को, दूसरी किस्त 15,603 हितग्राहियों को और तीसरी किस्त 3,214 हितग्राहियों को जारी की गई है। कलेक्टर श्री वर्मा ने निर्देश दिए कि प्रथम किस्त जारी होने के बाद जिले में 8289 आवासों का निर्माण शीघ्र प्रारंभ किया जाए, ताकि सभी हितग्राही योजना का लाभ समय पर प्राप्त कर सकें। जिले के विभिन्न विकासखण्डों में जारी आवास निर्माण की प्रगति की समीक्षा में बताया गया कि बोड़ला विकासखण्ड में 2031, कवर्धा विकासखण्ड में 1479, पंडरिया विकासखण्ड में 2898 और सहसपुर लोहारा विकासखण्ड में 1881 आवास निर्माणाधीन हैं।
समय-सीमा की बैठक में मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना के तहत जिले में स्वीकृत मिनी स्टेडियम निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की गई। जिले में कुल 24 मिनी स्टेडियम स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें से 15 ग्रामों में निर्माण कार्य प्रगति पर है। इसके अलावा, सूरजपुरा और खड़ौदा खुर्द में वन भूमि की स्वीकृति न मिलने के कारण स्थल चिन्हांकन नहीं हो सका था, लेकिन अब वन विभाग से स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है, जिससे जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा। जिले में जिन 24 ग्रामों को मिनी स्टेडियम निर्माण के लिए शामिल किया गया है, उनमें दौजरी, बदराडीह, बैजलपुर, मक्के, उसरवाही, झलमला, चिल्फी, खैरबना, बेंदरची, जिटाटोला, खारा, सूरजपुरा, बदौड़ा खुर्द, सिघनपुर जंगल, दुल्लापुर, घुघरीकला, पवंतरा, नेवारी, तीतरी, सिल्हाटी, अमलीडीह, भोंदा, कांपा, कामड़बरी और नेउरगांव खुर्द शामिल हैं।
बैठक में कलेक्टर श्री वर्मा ने केंद्र एवं राज्य शासन की प्राथमिकता में शामिल धरती आभा योजना की कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को इस योजना का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही, जिले के समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए 275 ग्रामों के लिए कार्ययोजना तैयार करने को कहा गया। दक्षता विकास योजना के तहत ग्राम पंचायत भवनों की मरम्मत, फर्नीचर, कंप्यूटर की व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक निर्माण कार्यों की समीक्षा में बताया गया कि जिले में कुल 39 स्वीकृत कार्यों में से 36 कार्य प्रगति पर हैं। कलेक्टर ने इन कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए।
बैठक में विधायक निधि एवं प्रभारी मंत्री मद से स्वीकृत विकास कार्यों की भी समीक्षा की गई, जिसमें बताया गया कि कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के लिए 379 कार्य, पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के लिए 119 कार्य और प्रभारी मंत्री मद से स्वीकृत 67 कार्य प्रगति पर हैं। कलेक्टर ने सांसद, प्रभारी मंत्री एवं विधायकों के कार्यालयों से प्राप्त स्वीकृति आवेदनों पर शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही, लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग, मनरेगा, महतारी सदन, सिंचाई परियोजनाओं, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं जिले के सभी नगरीय निकायों में स्वीकृत विकास कार्यों की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने इन कार्यों में आ रही विभागीय, अंतर्विभागीय एवं अन्य तकनीकी समस्याओं को शीघ्र दूर करने के निर्देश दिए, ताकि विकास कार्य सुचारु रूप से आगे बढ़ सकें। बैठक में जिला पंचायत सीईओ, अपर कलेक्टर, एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर एवं समस्त जिला अधिकारी उपस्थित रहे।