सांकरा के मीडिया विद्यार्थियों का 10 दिवसीय इंटर्नशिप संपन्न
सेजेस सांकरा (जोंक) के कक्षा 11वीं एवं 12वीं के मीडिया एंड एंटरटेनमेंट विषय के 71 छात्रों को ICT कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर में 10 दिवस इंटर्नशिप सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। इस इंटर्नशिप के दौरान विद्यार्थियों को कंप्यूटर संबंधित जानकारियां जैसे फोटोशॉप , डिजिटल मीडिया, ग्राफिक डिजाइनिंग ,नेटवर्क एवं अन्य महत्वपूर्ण कौशलों का व्यवसायिक प्रशिक्षण दिया गया। ICT कंप्यूटर संस्थान के प्रमुख श्री सचिन साहू के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने यह प्रशिक्षण प्राप्त कर ज्ञानार्जन किया।
विद्यालय के प्राचार्य श्री डी.के. देवांगन एवं सेजेस सांकरा के श्री एस.डी. भोई सर, श्री टी.डी. कुमार सर, पी एल. नायक सर, श्री एम.आर. सिदार सर एवं समस्त स्टाफ ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा की इस प्रकार के व्यावसायिक प्रशिक्षण से विद्यार्थियों के कैरियर निर्माण में सफलता मिलेगी तथा उनके भविष्य निर्माण में यह प्रशिक्षण लाभकारी होगा।
व्यावसायिक प्रशिक्षण कुमारी मंगला देवी साहू जो विद्यालय में मीडिया एवं एंटरटेनमेंट विषय के प्रशिक्षक हैं ने कहा कि यह प्रशिक्षण विद्यार्थियों के लिए विषय का वास्तविक ज्ञान बढ़ाने और अपने कौशल की बारीकियों को समझने में अत्यंत लाभदायक है।