Blog

ओड़िशा के खरियार रोड से गांज लेकर मध्यप्रदेश ले जा रहा था शख्स, दुर्ग पुलिस की गिरफ्त में आया तस्कर

भिलाई। दुर्ग में एन्टी नारकोटिक टास्क फोर्स ने 1 गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी उड़िसा के खरियार रोड से गांजा लेकर बैतूल मध्य प्रदेश जा रहा था। बस से वह दुर्ग पहुंचा और इस दौरान पुलिस की पकड़ में आया। आरोपी विकलांग है और जयपुरिया पैर लगा रखा था। इससे पहले भी वह इस रूट से गांजा लेकर जा चुका है। आरोपी एवं उसकी बहन द्वारा गांजे की पुड़िया बनाकर अपने गांव के आसपास बिक्री करते थे। आरोपी से तकरीबन 12 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा जुमला कीमती तकरीबन 1 लाख 50 हजार बरामद किया गया। एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग एवं थाना पद्यनाभपुर की टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई।

बता दें जिले में नशे के अवैध सौदागरों के खिलाफ मुहिम चलाने एसपी जितेन्द्र शुक्ला द्वारा एएनटीएफ टीम गठित किया गया था। टीम द्वारा नशे के कारोबारियों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी, इसबीच मुखबिर से सूचना मिली कि एक अज्ञात व्यक्ति दुर्ग बस स्टैण्ड में मध्य प्रदेश जाने के लिए बस की प्रतिक्षा कर रहा है एवं अपने पास 02 कपडे का बैग रखा है जिसमें कुछ आपत्ति जनक सामान रखा है। व्यक्ति विकलांग है और उसने नकली पैर लगा रखा है। मुखबिर की सूचना पर विशेष टीम द्वार बस स्टैण्ड यात्री प्रतिक्षालय में घेराबंदी कर विकलांग व्यक्ति को पकड़ा।

पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम धीरज वर्मा (32) निवासी बगडोना बस्ती, थाना सारनी, तहसील घोराडोंगरी, जिला बैतुल, मध्य प्रदेश का रहवासी बताया। वह अपने पास दो बैग लेकर बैठा था। बैग की तलाशी लेने पर 2-2 किलो के 6 पैकेट मादक पदार्थ रखा हुआ था। आरोपी ने बताया कि उक्त गांजा के पैकेट वह अवैध रूप से खरियार रोड से बेचने के लिए जिला बैतूल मध्य प्रदेश ले जा रहा था। वह अपनी बहन के साथ मिलकर गांजा को पुड़िया बनाकर बिक्री करता है। सा खरियार रोड से बस के माध्यम से दुर्ग बस स्टैण्ड  पहुंचा और यहां से बैतूल मध्य प्रदेश जाना बताया। इस रूट से वह पहले भी गांजा लेकर जा चुका है।

The post ओड़िशा के खरियार रोड से गांज लेकर मध्यप्रदेश ले जा रहा था शख्स, दुर्ग पुलिस की गिरफ्त में आया तस्कर appeared first on ShreeKanchanpath.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button