रायपुर। डिप्टी सीएम विजय शर्मा की पहल पर छत्तीसगढ़ के जेलों में बंदियों को गंगा स्नान कराया गया। छत्तीसगढ़ सरकार की विशेष पहल व गृहमंत्री विजय शर्मा के प्रयास से जेलों में प्रयागराज महाकुंभ का पवित्र गंगाजल पहुंचाया गया। विशेष आयोजन के तहत 5 सेंट्रल जेल, 20 जिला जेल और 8 सब-जेल में कैदियों ने गंगा जल से स्नान किया। सरकार के इस पहल की चौतरफा सराहना हो रही है।
बता दें इन दिनों प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन है। देशभर के लोग गंगा स्नान कर पुण्य लाभ ले रहे हैं। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार ने जेल में बंदियो कीआत्मशुद्धि और नैतिक उत्थान के लिए उन्हें गंगा जल से स्नान कराया गया। इसके लिए जेल प्रशासन की तरह से विशेष व्यवस्था की गई है। इस दौरान सभी में भारी उत्साह देखने को मिला। जेल के बंदियों ने भी सरकार व गृहमंत्री के इस अभिनव प्रयास की सराहना की। स्नान के लिए जेल प्रशासन ने भी विशेष प्रबंध किए।
गृहमंत्री लेकर आए गंगाजल
बता दें जेल में बंदियों को गंगा स्नान कराने गृहमंत्री विजय शर्मा प्रयागराज महाकुंभ से गंगा जल लेकर आए थे। छत्तीसगढ़ के जेल में बंद 18 हज़ार 500 से ज्यादा कैदियों ने त्रिवेणी के जल से स्नान कराने उन्होंने यह सार्थक पहल की। जिसमें 5 सेंट्रल जेल, 20 जिला जेल और 8 सब-जेल के कैदी शामिल है। रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर सहित अन्य जेलों में बंद हजारों बंदियों ने प्रयागराज महाकुंभ के जल से गंगाजल से स्नान किया। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि सरकार सुधार और पुनर्वास के लिए आगे भी ऐसे कार्यक्रम चलाएगी।
The post Breaking News : छत्तीसगढ़ के जेलों में बंदियों ने किया गंगा स्नान, गृहमंत्री विजय शर्मा की पहल पर महाकुंभ का गंगाजल पहुंचा जेल appeared first on ShreeKanchanpath.