देश दुनिया

2.5 लाख रूपए की सब्सिडी पीएम आवास योजना के रजिस्ट्रेशन शुरू

पीएम आवास योजना के दूसरे चरण को अब आरंभ कर दिया गया है। तो ऐसे में इस योजना का फायदा लेने के लिए आपको जल्द अपना आवेदन करना होगा। सबसे अच्छी बात यह है कि आवेदन देने के लिए आपको कहीं जाना नहीं है बल्कि आप घर बैठे रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।इस तरह से इस योजना के अंतर्गत पक्के मकान की खरीद पर आप 2.50 लाख रुपए तक की सब्सिडी का फायदा सरकार से प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे लोग जिनकी हर साल की कमाई 9 लाख रुपए तक है वे भी इस योजना से फायदा ले सकते हैं।यदि आप इस योजना के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको इससे जुड़ी हुई सारी जानकारी होनी जरूरी है। इसके लिए आपको आवेदन कैसे करना है और सरकार ने क्या पात्रता निर्धारित की है यह भी हम बताएंगे। तो पीएम आवास योजना शहरी 2.0 का पूरा विवरण जानने के लिए हमारे साथ बने रहिए।

शनिवार को गौतम बुद्ध नगर जिले में पीएम शहरी आवास योजना 2.0 को शुरू कर दिया गया है। इसको लेकर शासन ने जरूरी निर्देश भी जारी कर दिए हैं। योजना के अंतर्गत जो लोग मध्यम वर्गीय परिवारों से संबंध रहते हैं और जिनकी सालाना कमाई अधिकतम 9 लाख रुपए तक है वे भी इस योजना के लिए पात्र माने गए हैं।

यहां आपको हम यह भी बता दें कि बाकी दूसरे वर्ग के नागरिकों के लिए भी सालाना कमाई की श्रेणी भी शासन द्वारा निर्धारित कर दी गई है। इस तरह से जो लोग गरीब वर्ग से संबंध रखते हैं और जिनकी वार्षिक कमाई 3 लाख रूपए तक है वे आवेदन दे सकते हैं।जबकि शहरों में रहने वाले ऐसे नागरिक जो निम्न आय वर्ग के अंतर्गत आते हैं यदि इनकी वार्षिक आय अधिकतम 3 लाख रुपए से लेकर 6 लाख रुपए तक है तो इन्हें भी सब्सिडी राशि का लाभ मिलेगा। जबकि मध्यम वर्ग के लोगों के लिए वार्षिक आय अधिकतम 6 लाख रुपए से लेकर 9 लाख रुपए तक होनी आवश्यक है।

पीएम आवास योजना को लेकर जिलाधिकारी ने जारी किया ये निर्देश

पीएम शहरी आवास योजना 2.0 को शुरू करने को लेकर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश जारी किए हैं। बताते चलें कि जिला अधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि शहरों में रहने वाले जो लोग पात्रता शर्तों को पूरा करते हैं तो इनकी पहचान की जाए।

बताते चलें कि जिले में अब पीएम आवास योजना शहरी के दूसरे चरण का संचालन किया जाएगा। इसलिए अब जो लोग पात्र पाए जाएंगे इन्हें पक्के आवास के लिए सब्सिडी का लाभ मिलेगा।

पीएम आवास योजना के इस दूसरे चरण के अंतर्गत केवल ऐसे लोग ही फायदा ले सकते हैं जो पात्रता शर्तों को पूरा करेंगे। पात्रता रखने वाले शहरी नागरिकों को शहरी क्षेत्र में बहुत ही किफायती पैसों में आवास को बनाने और खरीदने क लिए सरकार की तरफ से वित्तीय सहायता मिलेगी। इसके अंतर्गत निम्नलिखित लोगों को पात्र माना जाएगा –

  • दुर्लभ आय वर्ग
  • निम्न आय वर्ग
  • मध्यम आय वर्ग
  • शहरों में रहने वाले लोगों के पास पक्का घर नहीं होना चाहिए
  • इस योजना के तहत पति-पत्नी विवाहित बेटे और बेटी को लाभार्थी परिवार बनाया जाएगा

पीएम आवास योजना के लिए शपथ पत्र जरूरी

प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के दूसरे चरण के लिए जो भी लोग लाभ लेना चाहते हैं इन्हें शपथ पत्र देना पड़ेगा। बताते चलें कि प्रभारी परियोजना के अधिकारी ने कहा है कि ऐसे परिवार जिन्होंने पिछले 20 साल से राज्य सरकार अथवा केंद्र सरकार से योजना का फायदा लिया है, तो ऐसी स्थिति में इन्हें इस योजना का फायदा नहीं मिलेगा। आवेदन देने वाले व्यक्ति को इसके लिए एक शपथ पत्र देना अनिवार्य किया गया है।

पीएम आवास योजना

यदि बात करें कि पीएम शहरी आवास योजना का अब किन-किन लोगों को फायदा मिलने वाला है तो इसके अंतर्गत निम्नलिखित वर्ग के नागरिक फायदा ले पाएंगे –

  • विधवा महिला
  • अविवाहित महिला
  • दिव्यांग नागरिक
  • वरिष्ठ नागरिक
  • अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति
  • ट्रांसजेंडर्स
  • अल्पसंख्यकों
  • समाज के दूसरे वंचित वर्ग
  • झुग्गियों और चाल में रहने वाले नागरिक
  • पीएम विश्वकर्मा योजना के कामगार
  • आंगनवाड़ी कार्यकर्ता
  • भवन और अन्य निर्माण के श्रमिक

पीएम आवास योजना का लाभ

यहां आपको जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र और राज्य सरकार इस योजना के लाभार्थियों को किस्तों में पैसे भेजेगी। बताते चलें कि एएचपी और बीएलसी के तहत हर पक्के घर के लिए 2.50 लाख रुपए की सब्सिडी सरकार से मिलेगी। इस तरह से केंद्रीय मदद 1.50 लाख रुपए की रहेगी और राज्य अंशदान इसके अंतर्गत 1 लाख रूपए का रखा जाएगा।

पीएम आवास योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के लिए पात्र नागरिक ऑनलाइन माध्यम से अपने आवेदन जमा कर पाएंगे। इसके लिए मोबाइल फोन के माध्यम से या फिर जन सुविधा केंद्र से पोर्टल पर आसानी के साथ ऑनलाइन तरीके से रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।

इस तरह से योजना के आवेदन फार्म में आवेदन देने वाले व्यक्ति के परिवार के सारे सदस्यों के आधार का विवरण, आय, बैंक खाता विवरण, निवास प्रमाण पत्र और जमीन के दस्तावेज आवेदकों को जमा करने होंगे। पात्र होने वाले व्यक्तियों को योजना की किस्त का पैसा बैंक खाते में भेजा जाएगा।

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button