लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित पंडरिया में पेराई सत्र 2023-24 की अंतिम बंदी सूचना जारी
07 अप्रैल तक जो भी किसान गन्ना लेकर कारखाना आयेगा उसे अंतिम अवसर देकर कारखाने द्वारा गन्ना खरीदी की जाएगी
कवर्धा, 05 अप्रैल 2024। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित पंडरिया के एमडी श्री सतीश पाटले ने बताया कि कारखाने का पेराई सत्र 2023-24 में गन्ना खरीदी का प्रथम बंदी सूचना 18 मार्च 2024 तथा द्वितीय बंदी सूचना 31 मार्च 2024 एवं अंतिम बंदी सूचना 04 अप्रैल 2024 को निश्चित किया गया था। उन्होंने बताया कि कारखाना क्षेत्र के सुरक्षित कार्यक्षेत्र के गांव में शेयरधारी कृषकों के पास अवशेष खड़े गन्ने का सर्वे कराकर क्षेत्र सहायकों द्वारा समरत गन्ना कृषकों को पर्याप्त मात्रा में 15 मार्च तक पर्ची उपलब्ध करा दिया गया था, जिन पर 20 मार्च तक गन्ना आपूर्ति किया जाना था। तदुपरान्त गन्ने की उपलब्धता कृषकों की माग के अनुसार पर्चियों की तिथि परिवर्तन कर तौल कराया गया है। क्षेत्र के शेयरधारी गन्ना कृषकों को गन्ना खरीदी का एक अंतिम अवसर दिया जा रहा है। 07 अप्रैल 2024 सायं समय 04 बजे तक जो भी किसान गन्ना लेकर कारखाना आयेगा उसे अंतिम अवसर देकर कारखाने द्वारा गन्ना खरीदी की जाएगी।