भिलाई। प्रयागराज महाकुंभ मेला में जाने की इच्छा रखने वालों के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा दुर्ग, रायपुर व इतवारी से तीन स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। पहली ट्रेन 7 फरवरी को इतवारी से रवाना होने वाली है। वहीं दूसरी ट्रेन 9 फरवरी को रायपुर से निकलेगी। तीसरी ट्रेन 16 फरवरी को दुर्ग से चलाई जाएगी। इन ट्रेनों में सीटों की उपलब्धता प्रर्याप्त मात्रा में है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से मिली वर्तमान में इन विशेष ट्रेनों में पर्याप्त संख्या में बर्थ उपलब्ध हैं। श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि यात्रा की योजना बनाते समय इन ट्रेनों में शीघ्र बुकिंग कराएं ताकि वे आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकें। इन ट्रेनों में यात्रा करने के इच्छुक यात्रियों से अनुरोध है कि वे जल्द से जल्द अपनी सीटों की बुकिंग करें। टिकटों की बुकिंग प्रक्रिया चालू है। अधिक जानकारी एवं टिकट बुकिंग के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी आरक्षण केंद्र पर संपर्क करें।
यह ट्रेनें होंगी रवाना
1. 08863 (नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी – तुंदला कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन) यात्रा तिथि: 07 फरवरी 2025
2. 08753 (रायपुर-तुंदला कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन) यात्रा तिथि: 09 फरवरी 2025
3. 08767 (दुर्ग-तुंदला कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन) यात्रा तिथि: 16 फरवरी 2025
The post दुर्ग, रायपुर व इतवारी से चलने वाली कुंभ स्पेशल में हैं भरपूर सीटें, यात्रा के लिए तुरंत कराएं बुक appeared first on ShreeKanchanpath.