Blog

भिलाई के मैत्री बाग में 1 और 2 फरवरी को फ्लावर शो,  अलग अलग फूल व फल बनेंगे आकर्षण

भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग के उद्यानिकी विभाग द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी “मेगा फ्लावर शो-2025” का आयोजन 1 व 2 फरवरी को मैत्री बाग में किया जा रहा है। फ्लावर शो-2025 का उद्घाटन 1 फरवरी 2025 को मुख्य अतिथि भिलाई महिला समाज की अध्यक्षा त्रिपर्णा दासगुप्ता द्वारा शाम 4 बजे किया जाएगा। 

फ्लावर शो-2025 के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं हेतु पंजीयन एवं प्रवेश 01 फरवरी 2025 को सुबह 9 बजे से प्रारंभ हो जाएगा। छत्तीसगढ़ के इस भव्य आयोजन में प्रकृति और पर्यावरण प्रेमी नागरिक भाग लेकर फ्लावर शो का आनंद उठा सकते हैं। जनता की मांग तथा अनावष्यक भीड़-भाड़ को देखते हुए इस वर्ष यह आयोजन दो दिनों तक किया जा रहा है। 

फ्लावर शो में आवासीय व शालेय बागवानी प्रतियोगिता, गमलों में लगे केक्टस, बोनसाई, क्रोटन, फोलियेज़, फर्न, सेवंती, डहलिया, गुलाब एवं मौसमी पौधों की प्रतियोगिता और इन्हीं पौधों के कट फ्लावर की प्रतियोगिता तथा बीएसपी कर्मियों के घर के बगीचों से विशेष सब्जियों व फलों का प्रदर्शन, औषधीय वनस्पतियों का प्रदर्शन उपस्थित अतिथियों एवं जन समुदाय के समक्ष किया जायेगा। इसके अलावा पुष्प-सज्जा, रंगोली, गुलदस्ता (बुके), फलों एवं सब्जियों से तैयार मॉडल आदि जैसे विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा। साथ ही स्कूली बच्चों द्वारा सब्जियों एवं फलों से तैयार आकर्षक सलाद का प्रदर्शन भी किया जाएगा।  

2 फरवरी  को फ्लावर शो-2025 का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता के मुख्य आतिथ्य में संध्या 4 बजे आयोजित किया जाएगा। समापन समारोह के दौरान संयंत्र के सभी कार्यपालक निदेशकगण सपत्निक उपस्थित होंगे। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा।  सभी प्रतिभागियों को परिवहन सहित अपनी अन्य व्यवस्था सामग्री स्वयं के व्यय पर करनी होगी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को किसी भी प्रकार के मार्क्स, स्लोगन या नाम लिखने की अनुमति नहीं होगी। विदित हो कि विभिन्न श्रेणियों में आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को ‘किंग और ‘क्वीन ऑफ द शो सहित अन्य पुरस्कार मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान किये जायेंगे।

फ्लावर शो-2025 के अंतर्गत सभी प्रतियोगिताएं पूर्णतः निःशुल्क होगी व भाग लेने के लिए किसी भी प्रकार के पंजीयन शुल्क का प्रावधान नहीं है। प्रतियोगिता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए मैत्री बाग के कार्यालयीन नंबर 07882858331 तथा मो.न. 9407982238, 9407981117, 9407987854, 9407987730, 9407983952, 9329020572 पर संपर्क किया जा सकता है। फ्लावर शो में आने वाले सभी आमजनों से उद्यानिकी विभाग द्वारा अनुरोध किया गया है कि अनुशासन का पालन करें तथा साफ-सफाई और पर्यावरण का विशेष ध्यान रखें। फ्लावर शो-2025 को सफल बनाने एवं भव्यता प्रदान करने प्रबंधन द्वारा मैत्री बाग में रंग-रोगन सहित अन्य आवश्यक तैयारियां व्यापक स्तर पर की जा रही है। इस कार्यक्रम में प्रबंधन द्वारा जनसमुदाय से बड़ी संख्या में उपस्थित होने की अपील भी की गई है। भिलाईवासी सुबह 10 बजे से संध्या 5:30 बजे तक पुष्प प्रदर्शनी का अवलोकन कर सकेंगे।

The post भिलाई के मैत्री बाग में 1 और 2 फरवरी को फ्लावर शो,  अलग अलग फूल व फल बनेंगे आकर्षण appeared first on ShreeKanchanpath.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button