Blog

Railway News : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने राजस्व आय में रचा कीर्तिमान, वित्तीय वर्ष 2023-24 में रिकार्ड स्तर पर हुआ लदान

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में रिकार्ड लदान का शानदार रिकार्ड बनाया है। जोन द्वारा2360 लाख टन लदान कर भारतीय रेलवे में दूसरा स्थान व  राजस्व अर्जन में 29 हजार रुपये करोड़ राजस्व हासिल कर प्रथम स्थान पर रहा है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे माल लदान व राजस्व अर्जन में तो पूरा ध्यान दिया और इसी का परिणाम है कि इस रिकार्ड को बनाया। इस उपलब्धि के लिए जोन के अफसरों व कर्मचारियों में जश्न का माहौल है।

भारतीय रेलवे की ओर से सभी जोन का माल लदान का लक्ष्य दिया जाता है। इसमें बिलासपुर जोन भी शामिल है। हर वर्ष माल लदान और सकल अर्जन के क्षेत्र में अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाले दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन ने वर्ष 2023-24 में अब तक का सर्वाधिक माल लदान एवं सकल अर्जन में नया कीर्तिमान स्थापित किया है । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में 236.02 मिलियन टन माल लदान किया गया है,जो कि  पिछले वित्तीय वर्ष से लगभग 21.4 मिलियन टन  अधिक है । प्रतिशत में यह वृद्धि 10% की रही है । पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23के दौरान 214मिलियन टन माल लदान का किया गया था । इसी प्रकार 29490  करोड़ रुपये का आरंभिक राजस्व अर्जित किया,जो कि पूरे भारतीय रेलवे में सर्वाधिक है । इसके साथ ही आधारभूत संरचना एवं यात्री सुविधाओं  में बेहतर कार्य किए गए ।

The post Railway News : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने राजस्व आय में रचा कीर्तिमान, वित्तीय वर्ष 2023-24 में रिकार्ड स्तर पर हुआ लदान appeared first on ShreeKanchanpath.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button