बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय में विभिन्न पदों के लिए साक्षात्कार आयोजित किया गया था। यह आयोजन 24 और 25 जनवरी को किया जाना था। अब इसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर 29 और 30 जनवरी को किया जाएगा। सुबह 10.30 से शाम 5.30 बजे तक स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय बेमेतरा में साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा।जिले के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय दाढ़ी, सेजेस शिवलाल राठी, सेजेस सिंघौरी, नवागढ़, नांदघाट, मारो, देवरबीजा, बेरला, हसदा, कठिया रांका, कुसमी, थान खमरिया, ठेलका, परपोड़ी, देवकर, सेजेस साजा, राजा मोहगाँव के विभिन्न स्कूलों में 80 पदों के लिए भर्ती होगी।साक्षात्कार के लिए विषयवार पदवार और निर्धारित तिथि की आदेश कॉपी शासकीय वेबसाइट में अपलोड कर दिया गया है। अभ्यर्थी द्वारा शासकीय वेबसाइट
https:/bemetara.gov.in से साक्षात्कार की सूची डाउनलोड कर देखा जा सकता है। विषय वार अभ्यर्थी अपने मूल दस्तावेजों के साथ संशोधित निर्धारित तिथि के अनुसार समय में व निर्धारित स्थान में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

0 2,500 1 minute read