भिलाई। सडक सुरक्षा माह के 25वें दिन शनिवार को सड़क दुर्घटना से बचाने एवं हेलमेट पहनने को प्रेरित करने स्वयंसिद्धा- mission with vision की महिलाओं ने सफेद सूट पहन कर दुर्ग ट्रैफिक पुलिस के साथ सड़क पर तख्तियां व पोस्टरों के द्वारा लोगों को समझाइए दी। सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत चल रहे कार्यक्रम में स्वयंसिद्धा ने आज अपनी भागीदारी दी।
संस्था की अध्यक्ष डॉ.सोनाली चक्रवर्ती ने बताया कि हम हाथ जोड़कर बच्चों को कह रहें कि अपने लिए ना सही अपनी माता के लिए हेलमेट पहनें जिससे आप सुरक्षित घर पहुंच सके। हम आज सारी माताओं का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। सभी माताऐं जागरूक हो व बच्चों को घर से बिना हेलमेट के न निकलने दे तो यह समस्या काफी हद तक सुलझ सकती है। यातायात मुख्यालय से यातायात पुलिस एवं स्वयंसिद्धा – mission with vision की महिलाओं द्वारा यातायात नियमों का बैनर, पोस्टर लेकर नेहरू नगर चौक तक पैदल मार्च कर चौक पर यातायात नियम संबंधी नुक्कड नाटक किया गया। कार्यक्रम में सोनाली चक्रवर्ती, रीता वैष्णव,संगीता जायसवाल, राजश्री नायर, देवयानी मजूमदार,गीता चौधरी,राजकुमारी कनोजे, सुशीला साहू,लक्ष्मी साहू, रूमा दे,वैशाली संतोष, रतना दुफारे,नमिता त्रिपाठी, सीमा कनोजे, रेनू पांडे, मेनका वर्मा, संध्या तिवारी, ज्योति गांधी, सुनीता तिवारी आदि शामिल थी।
The post सडक सुरक्षा माह : नुक्कड नाटक से लोगों को किया जागरुक, यातायात नियमों का पालन करने का दिया संदेश appeared first on ShreeKanchanpath.