Blog

नारायणपुर में नक्सलियों की धमकी… पद्मश्री वैद्यराज हेमचंद मांझी सहित 6 लोगों को मौत की सजा देने का ऐलान

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने एक पर्चा जारी कर पद्मश्री वैद्यराज हेमचंद मांझी सहित 6 लोगों को जनअदालत में मौत की सजा देने का फरमान जारी किया है। नक्सलियों का आरोप है कि यह सभी 4 लोग माइंस की दलाली व पुलिस व पुलिस कैंप का सहयोग करते हैं। नक्सलियों की धमकीभरा पत्र मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस पर्चे की जांच कर रही है।

बता दें नक्सलियों कुछ महीने पहले ही वैद्यराज हेमचंद मांझी के भतीजे की हत्या की थी। हेमचंद मांझी नारायणपुर जिला मुख्यालय में रहते हैं। इन्हें पिछले साल राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू पद्मश्री से भी सम्मानित किया था। नक्सलियों ने पर्चा जारी किया है उसमें वैद्यराज हेमचंद मांझी के अलावा सरपंच हरिराम मांझी, नारायण नाग, तिलक बेलसरिया, परिवहन संघ अध्यक्ष शरद और रामेश्वर बघेल नाम है। नक्सलियों की पूर्व बस्तर डिवीजन कमेटी ने नारायणपुर के धौड़ाई के पास यह पर्चा फेंका है, आमदाई निको खदान का समर्थन और मदद करने वालों को मौत की सजा दो।

जानिए क्या है नक्सलियों के पर्चे में
नक्सलियों ने पर्चा जारी कर लिखा है कि जनता से अपील करते है कि, आमदई निको कंपनी को मदद करने वाले दलालों को मौत का सजा दो। छोटे डोंगर में रहने वाले निको कंपनी का दलाली करने वाले पूंजीपतियों को साथ देने वाले वैद्यराज हेमचंद माझी, सरपंच हरिराम मांझी, नारायण नाग, तिलक बेलसरिया, परिवहन संघ अध्यक्ष शरद और रामेश्वर बघेल जनअदालत में मौत की सजा दी जाएगी। नक्सलियों ने पर्चे के माध्यम से आरोप लगाया कि यह सभी पर बिना ग्राम सभा के अनुमति के पुलिस को कैंप खोलने में सहयोग कर रहे हैं। जिसका पूर्व बस्तर डिविजनल कमेटी विरोध करते हुए जनता से मौत की सजा की अपील करती है। नक्सलियों ने कहा है कि जनता से गद्दारी करके पुलिस सुरक्षा मे कितने दिनों तक गांव से बाहर रहोगे। तुम जनता से बचके रहोगे तुमको भी सागर साहू की तरह मौत का सजा जनअदालत में दिया जाएगा। इसके पूर्व भी तुम लोगों को कई बार पर्चा के माध्यम से समझाइस दिया गया था फिर भी तुम्हारे द्वारा पुलिस की आड़ में निको कंपनी की दलाली एवं पुंजीपतियों का सहयोग कर रहे हो। जनता से कितने दिन बचोगे। एक दिन जनता तुमको मौत की सजा देगी। नक्सलियों ने जनता से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के बहिस्कार करने की भी अपील की है।

नक्सलियों द्वारा फेंका गया पर्चा

The post नारायणपुर में नक्सलियों की धमकी… पद्मश्री वैद्यराज हेमचंद मांझी सहित 6 लोगों को मौत की सजा देने का ऐलान appeared first on ShreeKanchanpath.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button