Blog

‘Pushpa 2’ The Rule : चार में दिन में वर्ल्डवाइड कमा डाले 800 करोड़, हिन्दी में फिल्म की कमाई 300 करोड़ के करीब

इंटरटेनमेंट डेस्क। तेलुगू फिल्मो के आईकॉन स्टार और अब पैन इंडिया स्टार बन चुके अल्लु अर्जुन की पुष्पा 2 द रूल बॉक्स ऑफिस पर जमकर गदर मचा रही है। रविवार को छुट्टी के दिन पुष्पा 2 के हिन्दी वर्सन एक दिन में कमाई का नया रिकार्ड बनाया है। रविवार को पुष्पा 2 के हिन्दी वर्जन का कुल कलेक्शन 85 करोड़ का रहा। वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म ने चार दिनों में 800 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। वहीं इंडियन टेरेटरी में पुष्पा की कमाई चार दिनों में ही 500 करोड़ के पार चली गई है।

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा ने बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा दी है. क्या जवान, पठान और एनिमल…ये सभी रिकॉर्डब्रेकिंग फिल्में पुष्पा के वाइल्ड फायर के आगे नहीं टिक पाईं। ताबड़तोड़ कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर अल्लू की फिल्म राज कर रही है। पुष्पा देश-विदेश कहीं भी झुकने को तैयार नहीं है, इंटरनेशनल मार्केट में भी पुष्पा..पुष्पा…पुष्पा की ही गूंज सुनने को मिल रही है। अल्लू की फिल्म ने रविवार को वर्ल्डवाइड मार्केट में 800 करोड़ कमाए। भारत में पुष्पा ने 532 करोड़ रुपए का कारोबार किया है।

रविवार को फिल्म ने 142 करोड़ का कारोबार किया है जो एक नया रिकार्ड है। हिंदी वर्जन में पुष्पा की की दीवानगी ऐसी है कि फिल्म ने अकेले रविवार को 85 करोड़ का जादुई बिजनेस किया है। फिल्म का 4 दिनों का हिंदी कलेक्शन 290 करोड़ हो गया है। पुष्पा 2 की नॉनस्टॉप कमाई का ये सिलसिला अभी दूर-दूर तक नहीं रुकने वाला है। फिल्म समीक्षकों व विशेषज्ञों का मानना है पुष्पा 2 अभी और कई रिकार्ड तोड़ेगी।

मूल वर्जन तेलुगू से ज्यादा हिन्दी में कमाई
अल्लू अर्जुन की फिल्म का हिंदी कलेक्शन इसके मूल वर्जन तेलुगू से बढ़िया है। रविवार को जहां पुष्पा ने हिंदी में 85 करोड़ कमाए, वहीं तेलुगू भाषा में 44 करोड़ की कमाई की। पैन इंडिया स्टार बन चुके अल्लू का क्रेज हिंदी ऑडियंस के बीच सिर चढ़कर बोल रहा है। पुष्पा पहली हिंदी फिल्म बन गई है जिसने एक दिन में 80 करोड़ या उससे का नेट कलेक्शन किया है। फिल्म ने हिंदी में पहले दिन यानी गुरुवार को 70 करोड़, शुक्रवार- 56.9 करोड़, शनिवार 73.5 करोड़ कमाए थे। रविवार को पुष्पा ने 4 दिनों में सबसे ज्यादा 85 करोड़ कमाकर रिकॉर्ड बना दिया है। सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा फहाद फाजिल, रश्मिका मंदाना अहम रोल में दिखे. इसके पहले पार्ट ने कमाई के मामले में इतिहास रचा था। अब पुष्पा 2 भी इसी राह पर है। पुष्पा 2 की कमाई  से मेकर्स खुश हैं।  यह फिल्म तेजी से 500 करोड़ कमाने वाली पहली इंडियन फिल्म भी बन गई है। अब फैंस को पुष्पा 3 का इंतजार है।

The post ‘Pushpa 2’ The Rule : चार में दिन में वर्ल्डवाइड कमा डाले 800 करोड़, हिन्दी में फिल्म की कमाई 300 करोड़ के करीब appeared first on ShreeKanchanpath.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button