कवर्धा जिला अस्पताल परिसर में बनेगा 50 बेडेड क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल
कबीरधाम जिले को मिली 17.23 करोड़ रूपए की सौगात
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा आज 50 बेडेड क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल और अन्य सुविधाओं के निर्माण का भूमिपूजन व लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए
कवर्धा, जनवरी 2025। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कबीरधाम जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को सशक्त और व्यापक बनाने की दिशा में आज एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अंतर्गत जिले के जिला चिकित्सालय में 50 बेडेड क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल ब्लॉक के निर्माण और टू-नाट लैब तथा फिजियोथेरेपी सेंटर के निर्माण कार्य का भूमिपूजन और लोकार्पण कार्य दोपहर 2 बजे संपन्न हुआ। इन कार्यों की कुल स्वीकृत राशि 17.23 करोड़ रूपए है।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशन में राज्य सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार और सुविधाओं के विस्तार के लिए निरंतर प्रयासरत है। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कवर्धा प्रवास के दौरान स्वीकृत कार्यों के लिए स्थल का निरीक्षण करते हुए कहा कि इन परियोजनाओं से जिलेवासियों को उन्नत स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
भूमिपूजन और लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने शिरकत की। जिला पँचायत अध्यक्ष श्रीमती सुशीला भट्ट एवं सभापति श्री रामकुमार भट्ट ने इन विकास कार्यो का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री मनहरण कौशिक, श्री चन्द्र प्रकाश चन्द्रवशी सहित कई जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
*50 बेड क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल ब्लॉक से जिले को मिलेगी नई सुविधा*
जिला चिकित्सालय में 50 बेडेड क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल ब्लॉक के निर्माण के लिए 16.63 करोड़ रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। यह हॉस्पिटल ब्लॉक आधुनिक उपकरणों और सुविधाओं से लैस होगा। गंभीर रोगियों के इलाज के लिए यह अत्यंत उपयोगी साबित होगा, जिससे जिलेवासियों को इलाज के लिए अन्य बड़े शहरों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा।
*टू-नाट लैब और फिजियोथेरेपी सेंटर का लोकार्पण*
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ केशव ध्रुव ने बताया कि राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन लिमिटेड के तहत जिला चिकित्सालय में 60.62 लाख रूपए की लागत से टू-नाट लैब और फिजियोथेरेपी सेंटर का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। इनका लोकार्पण आज संपन्न हुआ। टू-नाट लैब के जरिए जिले में टीबी और अन्य गंभीर बीमारियों की त्वरित पहचान और इलाज संभव होगा, जबकि फिजियोथेरेपी सेंटर मरीजों को आधुनिक पुनर्वास सेवाएं प्रदान करेगा।
*क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल ब्लॉक में अत्याधुनिक आईसीयू सुविधाएं उपलब्ध होंगी, इसे इस तरह समझ सकते है*
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने भूमिपूजन से पहले स्थल का अवलोकन किया। इस दौरान राज्य शासन द्वारा स्वीकृत क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल ब्लॉक में जिले वासियों को निर्माण के बाद मिलने वाली अत्याधुनिक आईसीयू सुविधा के बारे विस्तार से जानकारी ली।
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ केशव ध्रुव ने बताया कि निर्माण के बाद जिले में गंभीर बीमारियों के इलाज में सुधार होगा। क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल ब्लॉक में अत्याधुनिक आईसीयू सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिससे गंभीर मरीजों को बेहतर इलाज मिलेगी। टू-नाट लैब के माध्यम से रोगों की सटीक और शीघ्र पहचान हो सकेगी। आधुनिक पुनर्वास सेवाएं जैसे फिजियोथेरेपी सेंटर से मरीजों को आधुनिक और वैज्ञानिक तरीके से पुनर्वास सेवाएं उपलब्ध होंगी। बड़े शहरों पर निर्भरता कम होगी। जिले में इन नई सुविधाओं के शुरू होने से कवर्धा और आसपास के इलाकों के मरीजों को रायपुर या अन्य बड़े शहरों में इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा।