छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति और जिला स्तरीय समीक्षा समिति की ली बैठक

शासन के विभिन्न योजनाओं के तहत बैंक हितग्राहियों को प्राथमिकता से ऋण उपलब्ध कराएं-कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा

कलेक्टर ने कम परफार्मेंस करने वाले बैंकों पर जताई कड़ी नाराजगी, लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने के दिए निर्देश

कलेक्टर ने जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति और जिला स्तरीय समीक्षा समिति की ली बैठक

कवर्धा   दिसंबर 2024। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की तिमाही बैठक कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित हुई। कलेक्टर श्री वर्मा ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम सहित अन्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और लक्ष्य के अनुरूप कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कम परफार्मेंस करने वाले बैंकों पर कड़ी नाराजगी जताई और कहा कि अधिक से अधिक हितग्राहियों ऋण उपलब्ध प्रदान कर लाभान्वित करें। बैठक में जिला पंचायत सीईओं श्री अजय त्रिपाठी, रिजर्व बैंक और नबार्ड के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि शासन की योजनाओं के तहत बैंक द्वारा ऋण प्रदान किया जाता है इसके लिए बैंकों को लक्ष्य दिया जाता है। उन्होंने सभी बैंकों को हितग्राहियों को प्राथमिकता से ऋण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। विभिन्न बैंक द्वारा शासन की योजनाओं के तहत बैंकों को वित्तीय वर्ष में लक्ष्य प्रदान किए गए हैं इन लक्ष्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित है, जिसमे पैसा सीधा हितग्राहियों के खाते में आता है, जिनके आहरण के लिए सुविधा उपलब्ध कराए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए लागू की गई है। लोगों को इसके बारे में जानकारी होना चाहिए। हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसमें किशोर, तरूण और शिशु वर्गों को लक्ष्य के अनुरूप अधिक ऋण प्रदान किया जाए।
कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि शासन की अनेक महत्वकांक्षी योजना संचालित है। जिसमें हितग्राहियों को सब्सिडी प्रदान की जाती है। किसी भी हितग्राहियों द्वारा व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए बैंकों से ऋण की आवश्यकता होती है। बैंकों को शासन की योजना के लिए समन्वय के साथ कार्य करनी चाहिए। जिससे आसानी से ऋण प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि जिले में स्वसहायता समूह की महिलाओं को आजीविका मूलक गतिविधियों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें अधिक से अधिक ऋण प्रदान करें। इसे ध्यान में रखते हुए समूह के कार्यों के लिए सहयोग करें। समूह के माध्यम से महिलाओं को अधिक रोजगार मिलता है। उन्होंने कहा कि पशु पालन, मत्स्य पालन के लिए किसानों द्वारा छोटी-छोटी राशि के विभाग के माध्यम से आवेदन देते है सभी बैंक प्राथमिकता के साथ किसानों को केसीसी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि हितग्राहियों द्वारा कोई भी लोन लिया जाता है उसके बारे में पूरी जानकारी देना चाहिए। लोन के नियम और उसके भुगतान के बारे में दिए गए निर्देशों से अवगत कराएं। जिससे बाद में कोई समस्या उत्पन्न न हो। उन्होंने सभी बैकर्स को शासन की योजनाओं का लाभ निर्धारित समय पर हितग्राहियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कहा कि बैकों से समन्वय बनाकर लंबित प्रकरणों का निराकरण कराये।

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button