कबीरधाम जिले में एनएसएस शिविर के माध्यम से स्वास्थ्य और स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
रेडक्रास के द्वारा प्राथमिक चिकित्सा और रक्तदान पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
कवर्धा, 24 दिसंबर 2024। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के निर्देशानुसार कबीरधाम जिले में विभिन्न सामाजिक और स्वास्थ्य जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। इस कड़ी में ग्राम घुघरी कला में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें प्राचार्य डॉ. के. तिग्गा, कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती प्रीती सिंग परिहार गुप्ता, लवन सिंह कंवर, मौसमी कुलमित्र, डॉ. एस. आर. टंडन, और निकिता देशमुख के मार्गदर्शन में छात्रों ने गांव में स्वच्छता अभियान चलाया और गांववासियों को स्वच्छ भारत के लिए प्रेरित किया।
इसके साथ ही छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान कीं। इस कार्यक्रम के अंतर्गत 23 दिसम्बर 2024 को एक बौद्धिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें रेडक्रास के जिला समन्वयक बालाराम साहू और रक्तदान समिति के जिला अध्यक्ष हरीश कुमार साहू सहित रेडक्रास के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती जी की पूजा अर्चना से हुई। इस अवसर पर रेडक्रास के जिला समन्वयक ने एनएसएस के छात्रों को प्राथमिक उपचार, फर्स्ट एड और सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रीससिटेशन) के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को सीपीआर की डेमो दिखाकर इसका अभ्यास भी कराया। इसके अतिरिक्त, चोट लगने, हड्डी टूटने, जख्म पर पट्टी बांधने, चक्कर आने पर, कुत्ते या मधुमक्खी द्वारा काटे जाने पर प्राथमिक चिकित्सा के बारे में भी बताया गया।
रेडक्रास के सदस्य हरीश साहू ने रक्तदान के महत्व और इसके लाभों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि सिकलसेल जैसी गंभीर बीमारियों के बारे में जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सिकलसेल की जांच की जा रही है, और यह जरूरी है कि शादी से पहले सिकल कुंडली मिलान करवाई जाए ताकि आने वाली पीढ़ी इस रोग से प्रभावित न हो। इसके साथ ही थैलीसीमिया जैसी अन्य गंभीर बीमारियों के बारे में भी छात्रों को जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम ने छात्रों और गांववासियों को स्वास्थ्य और प्राथमिक चिकित्सा के महत्वपूर्ण पहलुओं से अवगत कराया और उन्हें स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित किया।