दुर्ग। मोहन नगर थाना क्षेत्र में 5 माह पुराने एक चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शातिर चोरों ने अलमारी का ताला बनाने के बहाने से घर में प्रवेश किया और मौका देखकर सोना व चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए। इस मामले में शिकायत के बाद पुलिस को आरोपियों तक पहुंचने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। घटना के 5 माह बाद पुलिस आरोपियों तक पहुंची। इस मामले में पुलिस ने इंदौर मध्यप्रदेश के राजू सिंह एवं निशांत सिंह धार को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 8 लाख 70 हजार रुपए के जेवर रिकवर किए हैं। मामले में एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है।
दरअसल यह घटना 27 जुलाई की है। इस मामले में सिंधी कॉलोनी दुर्ग निवासी सविता तलरेजा 5 अगस्त हो थाना मोहन नगर में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 27 जुलाई 2024 को इनके घर में दो सरदार आलमारी का चाबी बनाने के बहाने पहुंचे। चाबी बनाने के दौरान प्रार्थीया को बातों उलझाकर आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरातो को चोरी फरार हो गये। प्रार्थीया की रिपोर्ट पर थाना मोहन नगर में धारा 331(3), 305 (ए) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों की पतासाजी के लिए पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के मार्गदर्शन व एएसपी अभिषेक झा ने थाना व एसीसीयू की टीम को लगाया।
टीम ने प्रार्थीया से संपर्क कर घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। घटना के संबंध में जानकारी लेकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला गया फुटेज में दो सरदार घटना स्थल के आसपास आते-जाते दिखे। विडियो फुटेज की सहायता से दोनों की पहचान का प्रयास किया गया। इस दौरान पता चला कि दोनों बाहर के हैं। इसके बाद पुलिस ने जांच का दायरा बदला और सोशल मीडिया के सहारे आरोपियों की खोजबीन शुरू की। इस दौरान आरोपियों की पहचान सिकली सरदार राजू सिंह एवं निशांत सिंह धार, इंदौर (म.प्र.) के निवासी के रूप में हुई।
इसके बाद एक टीम को धार इंदौर क्षेत्र रवाना किया गया। धार जाकर आरोपयों का पता तलाश करने पर वर्तमान लोकेशन बड़ोदरा में होना पता चला। टीम बड़ोदरा पहुंची तो आरोपी वहां से भी फरार हो गये। इसके बाद आरोपियों ने अपना व अपने परिवार के सदस्यों का मोबाइल नंबर बदल दिया। फिर से आरोपियों की पतासाजी करने पर जावरा (मप्र) में होने की जानकारी मिली। तत्काल टीम द्वारा जावरा ओम लॉज मप्र पहुंचकर दबिस दी गई एवं दोनों आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया।
दोनों को अभिरक्षा में लेकर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ किया गया। जो घटना दिनांक को प्रार्थीया के घर के आलमारी से सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम को चोरी करना स्वीकार किये एवं सोने चांदी के जेवरात को रतलाम में जीवन सोनी के पास बेचने की जानकारी दी। पुलिस ने जब जीवन सोनी की तलाश की तो पता चला कि वह दो करोड़ का सोना लेकर फरार है। इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक तापेश्वर नेताम एसीसीयू भिलाई, उप निरीक्षक पारस ठाकुर थाना प्रभारी मोहन नगर, सउनि गुप्तेश्वर यादव, सउनि राजेश पाण्डेय, प्रधान आरक्षक प्रदीप सिंह, चंद्रशेखर बंजीर, आरक्षक अश्वनी यदु, चित्रसेन साहू, नरेन्द्र सहारे, टापेश्वर साहू, विक्रांत यदु, की उल्लेखनीय भूमिका रही।
The post दुर्ग में 5 माह पुराने चोरी का खुलासा, अलमारी की चाबी बनाने के बहाने उड़ा ले गए थे लाखों के जेवर appeared first on ShreeKanchanpath.