Blog

दुर्ग में सेलून संचालक के घर में सेंधमारी, दो नाबालिग सहित चार आरोपी गिरफ्तार, लाखों के जेवर बरामद

भिलाई। दो दिन पहले शिवपारा दुर्ग में सेलून संचालक के घर पर सेंधमारी करने वाले शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रार्थी अपने परिवार के साथ छट्ठी कार्यक्रम में अपनी बहन के घर फिंगेश्वर गया था और इधर शातिर चोरों ने घर में घुसकर नगदी व सोने चांदी के जेवर चुरा लिए। मुख्य आरोपी ने जेवर को अपने घर में गाड़ दिया और नगदी आपस में बांटकर खर्च कर दी। घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने दो नाबालिग सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से लाखों के जेवर बरामद किए।

दरअसल चोरी का यह घटना 28-29 मार्च की दरमियानी रात की है। शिवपारा दुर्ग निवासी प्रवीण सेन अपनी बहन के घर छट्ठी मनाने गया था। 29 मार्च को प्रवीण सेन की भतीजी ने फोन पर उन्हें सूचना देते हुए बाताया कि घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। इसके बाद प्राथी प्रवीण सेन घर पहुंचा और देखा कि घर के अंदर कमरे में अलमारी का लॉकर टूटा हुआ है और उसमें से सोने चांदी के जेवर व नगदी सहित साउंड सिस्टम, कैमरे का डीबीआर आदि चोरी हो गया। चोरों ने कैमरे से बचने डीबीआर चुराया और तार भी काट दिए। इस मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 457, 380, 34 के तहत अपराध दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की।

शिकायत दर्ज होने के बाद इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय जितेन्द्र शुक्ला ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। इसके बाद एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक कपिलदेव पाण्डेय व कोतवाली थाना प्रभारी महेश ध्रुव के नेतृत्व में एसीसीयू एवं थाना दुर्ग की एक संयुक्त टीम गठित कर आरोपियों की पतासाजी के लिए लगाया गया। पुलिस की टीम संदेहियों पर नजर रख रही थी। जेल से छूटे व आदतन अपराधियों से पूछताछ के साथ ही घटना स्थल के आसपास लगे सीसी टीवी फुटेज को खंगाले गए।

इस दौरान पुलिस को फुटेज में एक व्यक्ति प्रार्थी के घर के सीसीटीवी कैमरे के केबल को काटता दिखाई दिया। इसके बाद पुलिस ने फुटेज के आधार पर शिवपारा दुर्ग निवासी अमन यादव, दिपेश कुमार व उसके दो नाबालिग साथियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी पहले तो पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया और बाद में अपना जुर्म कबूल कर लिया। पूछताछ में आरोपी अमन ने बताया कि उसने अपने साथी दीपेश व दो नाबालिगों के साथ मिलकर योजना बनाई। इसके बाद प्रवीण सेन के सूने मकान से सोने का हार, सोने की मांग टीका, सोने की अंगूठी, सोने का लाकेट, सोने का टयाप्स, एवं चांदी का पायजेब, चांदी का करधन, चांदी का लच्छा, चांदी का पायल, चांदी का पायल, चांदी का चेन, चांदी का बिछिया एवं घर में लागे म्युसिक सिस्टम व घर में लगे कैमरे की डीवीआर एवं सेटअप बॉक्स चोरी किया। घर से चुराई गई नगदी खर्च करने व सोने व चांदी के जेवर को अमन ने अपने घर पर गाड़ने की बात बताई। आरोपी की अमन की निशानदेही पर पुलिस ने जमीन खोदकर जेवर बरामद किए।

पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 लाख 50 हजार के सोने के जेवर और दो किलो यानी 1 लाख 40 रुपए के चांदी के जेवर बरामद किए। साथ ही म्युजिक सिस्टम, सेटअप बाक्स, व घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल एच एफ डीलक्स बरामद किया। इस पूरी कार्रवाई में एसीसीयू से एएसआई चन्द्रशेखर सोनी, राजेश पाण्डेय, थाना दुर्ग के एएसआई दास, एसीसीयू से प्रधान आरक्षक रूमन सोनवानी, चंद्र शेखर बंजीर, आरक्षक खुर्रम बक्श, जी. रवि, मोह. फारूक, धीरेन्द्र यादव, सनत भारती, तिलेश्वर राठौर, शीकत हयात, नरेन्द्र सहारे, विक्रान्त यदु अश्वनी यदु, मेघराज चेलक की सराहनीय भूमिका रही ।

The post दुर्ग में सेलून संचालक के घर में सेंधमारी, दो नाबालिग सहित चार आरोपी गिरफ्तार, लाखों के जेवर बरामद appeared first on ShreeKanchanpath.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button