Blog

Big news : छत्तीसगढ़ आरक्षक संवर्ग भर्ती में सामने आई बड़ी गड़बड़ी, राजनांदगांव में DSP की शिकायत पर FIR

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ में चल रही आरक्षक संवर्ग भर्ती प्रक्रिया में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। गड़बड़ी का यह मामला राजनांदगांव जिले में सामने आया है। इस मामले में उप पुलिस अधीक्षक अजाक तनुप्रिया ठाकुर ने लालबाग थाने में लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। लालबाग पुलिस ने शिकायत के बाद अज्ञात के खिलाफ धारा 318(4), 338, 336 (3), 340 (2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बता दें इन दिनों पूरे प्रदेश में आरक्षक संवर्ग भर्ती प्रक्रिया चल रही है। राजनांदगांव में पुलिस आरक्षक भर्ती प्रक्रिया शहर के पेंड्री स्थित आठवीं बटालियन मैदान में की जा रही है जहां राजनांदगांव रेंज की भर्ती प्रक्रिया जारी है वहीं इस भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। इस मामले में यहां गोला फेंक की प्रभारी उप पुलिस अधीक्षक अजाक तनुप्रिया ठाकुर ने शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि अभ्यर्थी को लाभ पहुंचाने के लिए डाटा में हेरफेर किया गया।

डीएसपी तनुप्रिया ठाकुर ने बताया कि उनकी ड्यूटी शारीरिक दक्षता परीक्षा में अभ्यार्थियों के गोला फेंक इवेंट पर प्रभारी के रूप में लगाई गई है। आरक्षक संवर्ग भर्ती प्रक्रिया में समस्त इवेंट को टाईमिंग टेक्नलजी कंपनी हैदराबाद के तकनीकी सहायता से संचालित किया जा रहा है। संपूर्ण भर्ती प्रकिया के समस्त तकनीकी उपकरण की उपलब्धता समस्त डाटा की एन्ट्री स्टोरेज रख रखाव उक्त कंपनी द्वारा किया जा रहा है तथा समस्त डाटा का एक्सेस कंट्रोल भी उक्त कंपनी के पास ही है। डाटा एन्ट्री हेतु एवं समस्त तकनीकी उपकरणों का संचालन टाईमिंग टेक्नोलजी कंपनी द्वारा नियुक्त स्टफ द्वारा किया जाता है।

एक अभ्यर्थी को लाभ पहुंचाने डेटा में छेड़छाड़
उन्होंने बताया कि भर्ती ड्यूटी के दौरान 14 दिसंबर को रिजल्ट हस्ताक्षर के दौरान गोलाफेंक रिजल्ट रिपोर्ट चेक करने पर बैच नंबर 1 के सरल कमांक 17, चेस्ट नंबर 1261 अभ्यार्थी मीना का गोला फेंक इवेंट में 20 अंक होना तथा 8.117 मीटर रिकार्ड दर्ज था। इवेंट के दौरान किसी भी अभ्यार्थी के द्वारा 20 अंक प्राप्त नहीं किया था। इसके बाद डीएसपी ने शक के आधार पर गोला फेंक में मेनुवल दर्ज कर रहे रजिस्टर को चेक किया। इसमें मीना द्वारा 5.88 मीटर गोला फेंकना पाया गया। उक्त गड़बडी पाये जाने पर मेरे द्वारा सीसीटीवी कैमरा सर्वर में जाकर चेक करने पर गोला फेंक ट्रैक नंबर 02 में समय 8.37 बजे 6 मीटर से कम गोला फेंका जाना पाया गया तथा लाइका मशीन से रिकार्डिंग भी उसी स्थान पर किया जाना पाया गया।

एक अभ्यर्थी को एक ही अवसर
डीएसपी तनुप्रिया ने बताया कि इस पर इवेंट मैनेजर को इस प्रकार मशीन से गलत रिडिंग लेने के संबंध में कारण पूछे जाने पर उसके द्वारा मुख्य सर्वर के मास्टर डाटा बेस से जानकारी निकालने पर उक्त अभ्यार्थी का सेकण्ड अटेम्प्ट में 8.11 मीटर फेंका जाना बताया। सेकण्ड अटेम्प के रीडिंग समय के सीसीटीवी फुटेज को चेक करने पर उपस्थित स्टफ द्वारा बिना किसी इवेंट के प्रिज्म को पकड़ना दिख रहा है एवं आपरेटर द्वारा उसकी एन्ट्री लेकर डाटा सेव करना प्रतीत हो रहा है। पुलिस आरक्षक भर्ती प्रक्रिया में प्रत्येक अभ्यार्थी को मात्र एक अवसर ही प्रदान करने का प्रावधान है। किन्तु यहां पर मल्टिपल एंट्री दिखाई गई। अभ्यार्थी मीना को लाभ पहुंचाने प्रकिया से छेड़छाड़ कर वास्तविक रूप से प्राप्त 11 अंक के रिजल्ट को संशोधित  करते हुए 20 अंक दर्ज किया गया है। उक्त  प्रकरण में तकनीकी टीम, पुलिस स्टफ एवं अन्य के शामिल होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। डीएसपी तनुप्रिया की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

The post Big news : छत्तीसगढ़ आरक्षक संवर्ग भर्ती में सामने आई बड़ी गड़बड़ी, राजनांदगांव में DSP की शिकायत पर FIR appeared first on ShreeKanchanpath.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button