भिलाई। वैशाली नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गम जवाहर नगर स्थित मंकिनम्मा मंदिर में 11 व 12 दिसंबर की दरमियानी रात चोरी हो गई। ग्रिल तोड़कर दान पेटी में रखा कैश व माता की चांदी की आंख व आर्टिफिशियल ज्वेलरी किसी ने चुरा ली। 12 दिसंबर को मंदिर का केयरा टेकर पहुंचा तो देखा कि चोरी हुई है। इसके बाद इसकी शिकायत वैशली नगर थाने में की गई। पुलिस ने त्वरित एक्शन लिया और शाम तक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार स्टील नगर कैम्प 1 निवासी एल कालीदास इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि 11 दिसंबर रात 8. 30 बजे मों मंकीनम्मा मंदिर में ताला लगाकर चले गए। दूसरे दिन 12 दिसंबर को सुबह 06.30 बजे मुख्य गेट का ताला खोलकर देखा तो मंदिर का ग्रील टूटा हुआ था तथा मंदिर के अंदर घुसकर माता की आटिफिशियल ज्वेलरी, माता की चांदी के आंख, दान पेटी से रुपए चोरी हो गए।
विवेचना के दौरान पुलिस मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की। इसके बाद पुलिस ने जवाहर कचरा भट्टी के पीछे रहने वाले संदेही अर्जुन सिंह (22) को हिरासत में लिया। पूछताछ करने पर उसने अपने एक नाबालिग साथी के साथ चोरी करना स्वीकार किया। इस पूरी कार्रवाई में वैशाली नगर पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।
The post जवाहर नगर के मंकिनम्मा मंदिर में चोरी, चंद घंटों में आरोपी तक पहुंची पुलिस, नाबालिग भी शामिल appeared first on ShreeKanchanpath.