दुर्ग (श्रीकंचनपथ न्यूज़)। बेमेतरा जिले के साजा विधानसभा क्षेत्र में सीएम विष्णुदेव साय ने चुनावी हुंकार भरी। उन्होंने चुनावी आमसभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल के पक्ष में मतदान करने की अपील की। श्री साय ने कहा कि भाजपा की सरकार बनने के बाद मोदी की गारंटियों को पूरा किया जा रहा है। उन्होंने डबल इंजन की सरकार के लिए भाजपा प्रत्याशी को भरपूर समर्थन देने का आह्वान भी किया।
आमसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जो गारंटी है, उसे हमने पूरा किया। महतारी वंदन योजना, किसानों के दो साल के बोनस और 3100 की कीमत से धान की खरीदी सहित सभी वादों को हमने पूरा किया है। डबल इंजन की सरकार के लिए भाजपा को मजबूत करने के लिए अब आपकी आवश्यकता है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली कांग्रेस की सरकार ने छत्तीसगढ़ को ठगने का काम किया है। छत्तीसगढ़ को लूटने का काम किया। कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ को भ्रष्टाचार का गढ़ बना दिया। कोयला में घोटाला किया, शराब में घोटाला किया। इसका नतीजा यह है कि आज कांग्रेस के नेता जेल में हैं।
बीजेपी की आमसभा नगर पंचायत परपोड़ी के लाल सिंह मिनी स्टेडियम में आयोजित की गई। इस दौरान मुख्यमंत्री के सामने 500 से अधिक लोगों ने भाजपा प्रवेश किया। नए सदस्यों का मुख्यमंत्री ने भाजपा गमछा पहनकर अभिनंदन किया। आमसभा को डिप्टी सीएम अरुण साव, दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी विजय बघेल और खाद्य मंत्री दयाल दास ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में साजा विधायक ईश्वर साहू और बेमेतरा विधायक दीपेश साहू भी मौजूद रहे।
देशहित में काम करता है साहू समाज- विजय
बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल ने अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेसी प्रत्यशी को साहू समाज से मिल रहे समर्थन पर कहा कि साहू समाज के लोग देश हित में काम करते हैं। सामाजिक समरसता की भावना को लेकर देश को कैसे शिखर पर ले जाए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ साहू समाज के मन में भी यही बात है। मेरी व्यक्तिगत आत्मीयता साहू समाज के लोगों के साथ है। मैं जहां पैदा हुआ, वहां भी साहू समाज के 75 फीसदी लोग रहते हैं। पूर्व सांसद स्व. ताराचंद साहू को अपना राजनीतिक गुरु बताते हुए विजय बघेल ने कहा कि ताराचंद साहू ने दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस के गढ़ को भेद के भाजपा को जीत दिलाई थी। मुझे विश्वास है कि पिछली बार से भी अधिक मतों से दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में चुनाव जीतेंगे।
साहू मतदाताओं का गढ़ है दुर्ग
छत्तीसगढ़ की दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में सर्वाधिक मतदाता साहू समाज से आते हैं। कांग्रेस ने ओबीसी कार्ड खेलते हुए साहू समाज से अपना लोकसभा प्रत्याशी बनाया है। मीडिया ने परपोड़ी में विजय बघेल से जब सामाजिक मुद्दे पर लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने साहू समाज का बीजेपी को समर्थन मिलने का दावा किया।
The post CG News: बेमेतरा में सीएम साय ने भरी हुंकार, विजय बघेल के लिए मांगे वोट appeared first on ShreeKanchanpath.