देश दुनिया

शराब पकड़ी ज्‍यादा, दिखाई कम, पुलिसवालों की गजब कारस्‍तानी; पूरी चौकी सस्‍पेंड

यूपी के बलिया में पुलिस की गजब कारस्‍तानी सामने आई है। यहां पकड़ी गई ज्‍यादा शराब और कागजों में दर्ज की गई कम। एसपी विक्रांत वीर ने शनिवार को बैरिया थाने की जयप्रकाश नगर पुलिस चौकी के सभी जवानों को सस्पेंड कर दिया। इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में खलबली मची हुई है। माना जा रहा है कि शराब तस्करी मामले में लीपापोती करने की शिकायत पर एसपी ने यह कार्रवाई की है।बलिया के एसपी ने जयप्रकाश नगर पुलिस चौकी के इंचार्ज गुरुप्रसाद सिंह के अलावा सिपाही सचिन कुमार, बृजेश सिंह, चंदन रजक और अभय सिंह को निलंबित किया है। यह कार्रवाई कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता, अकर्मण्यता तथा अनुशासनहीनता बरतने के आरोप में की गई है। वहीं चर्चा है कि शराब तस्करी मामले में लीपापोती करने पर सभी जवान नपे हैं। चौकी की पुलिस ने अधिक शराब पकड़ने के बावजूद उसे कागज पर कम दिखाकर लीपापोती करने का प्रयास किया। बिहार की सीमा पर स्थित होने के चलते पुलिसकर्मियों की साठगांठ से शराब की खेप हर दिन बिहार जा रही थी।

अधिक शराब पकड़ाई, कागज पर कम दिखाया

लोगों का आरोप है कि गुरुवार की रात जयप्रकाश नगर के रास्ते बिहार जा अंग्रेजी शराब की खेप को छपरा (बिहार) के रिविलगंज थाने की पुलिस तथा बिहार की मद्य निषेद्य विभाग की टीम ने सीमा पर पकड़ लिया। इसकी जानकारी होते ही पुलिस चौकी जयप्रकाश नगर के जवान भी वहां पर पहुंच गये। उन्होंने जनपद की सीमा में शराब होने का हवाला देते हुए अपने कब्जे में ले लिया। हालांकि बिहार की पुलिस व मद्य निषेद्य विभाग के कर्मचारियों ने इसका वीडियो बना लिया। लोगों का कहना है कि पुलिस ने शराब की कई पेटी रख ली जबकि तस्करी में शामिल एक बड़े तस्कर का नाम भी मुकदमा से गायब कर दिया।

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button