भिलाई। दुर्ग जिला अस्पताल में कार्यरत नर्स की सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना शनिवार रात लगभग 7:30 बजे की बताई जा रही है। नगर निगम द्वारा पाइप लाइन की मरम्मत के लिए गड्ढा खोदा गया था जिसके कारण सड़क पर काफी कीचड़ फैल गया। नर्स अपनी नौकरानी के साथ तिब्बत्ती बाजार से लौट रही थी और कीचड़ के कारण फिसल गई। पीछे से आ रही बाइक की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई। लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में पदस्थ संध्या यादव शासकीय आवास में अपने पति सुरेश यादव व दो बेटियों के साथ रहती थी। शनिवार शाम को ड्यूटी खत्म कर वह तिब्बती बाजार गई और बच्चों के लिए स्वेटर लिया। घर लौटने पर बच्चों को कलर पसंद नहीं आया। इसके बाद वह नौकरानी के साथ बदलने गई। स्वेटर बदलकर जब वह वापस लौट रही थी तो उसकी गाड़ी कीचड़ के कारण फिसलकर गिर गई। गाड़ी में बैठी नौकरानी गड्ढे की ओर गिरी और नर्स संध्या सड़क पर गिरी। संध्या के ऊपर से बाइक गुजर गई। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन वहां उसकी मौत हो गई। घटना के बाद नर्स के परिवार में मातम का माहौल है।
The post दुर्ग जिला अस्पताल की नर्स हादसे का शिकार, स्कूटी से फिसली और बाइक की चपेट में आने से मौत appeared first on ShreeKanchanpath.