भिलाई। दुर्ग के पुलगांव थाना क्षेत्र में गुरुवार तड़के सड़क हादसे में उतई के दो युवकों की मौत हो गई। घटना तड़के 3:30 बजे की बताई जा रही है। कार सवार युवक चंदखुरी के पास खड़ी ट्रक से टकराए। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तो मौके पर पहुंचकर दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
घटना के संबंध में पुलगांव पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाने में सुबह 4 बजे के आसपास सूचना मिली कि चंदखुरी के पास एक कार सड़क किनारे खड़ी ट्रक क्रमांक सीजी 17 केटी 9995 से टकरा गई। कार में उतई वार्ड क्रमांक पांच निवासी योगेश वर्मा (34) व निलेश कुमार साहू (22) सवार थे। हादसे की सूचना के बाद पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक देर हो गई। डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचना दी। फिलहाल पुलगांव पुलिस गर्म कायम कर जांच कर रही है।
The post Durg Breaking : चंदखुरी में खड़ी ट्रक में टकराई कार, दो युवकों की मौत appeared first on ShreeKanchanpath.