मुंबई (एजेंसी)। महाराष्ट्र में बंपर जीत के बाद मंगलवार को सीएम एकनाथ शिंदे ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा सौंप दिया। महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को खत्म हो रहा है इसे देखते हुए सीएम ने इस्तीफा दे दिया है। इस दौरान उपमुख्यमंत्री अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस उनके साथ मौजूद रहे। हालांकि, अगले सीएम के चुनाव तक एकनाथ शिंदे बतौर कार्यवाहक सीएम पद की जिम्मेदारियां संभालेंगे। वहीं नए सीएम को लेकर अभी सस्पेंस बना हुआ है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति गठबंधन ने शानदार जीत हासिल करते हुए राज्य की 288 सीटों में से 234 सीटों पर कब्जा कर लिया। इनमें से भाजपा ने सबसे ज्यादा 132, शिवसेना ने 57 और एनसीपी ने 41 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं कांग्रेस गठबंधन महाविकास अघाडी को महाराष्ट्र की जनता ने पूरी तरह से नकार दिया। महाविकास अघाड़ी को केवल 46 सीटें मिली। इनमे से कांग्रेस पार्टी को 16, उद्धव ठाकरे की शिवसेना को 20 और शरद पवार की एनसीपी को 10 सीटें मिली। बड़ी जीत के साथ महायुति ने नए सरकार के गठन की प्रक्रिया भी तेज कर दी है।
देवेन्द्र फडणवीश बन सकते हैं सीएम
सीएम एकनाथ शिंदे के इस्तीफे के बाद नया सीएम कौन होगा इसे लेकर उत्सुकता बढ़ गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा व आरएसएस के साथ शिवसेना व एनसीपी के बीच सहमति बन गई है। महायुति में भाजपा को सीएम पद देने पर सहमति बन गई है और भाजपा की तरफ से देवेंद्र फडणवीस को यह जिम्मेदारी मिल सकती है। शिवसेना और एनसीपी से भी एक-एक डिप्टी सीएम होगा। यहां यह भी कहा जा रहा है कि एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम नहीं बनेंगे। वे किसी अन्य विधायक को डिप्टी सीएम बना सकते हैं। यही नहीं महाराष्ट्र में ढाई-ढाई साल के सीएम के फॉर्मूले की भी चर्चा है।
जल्द हो सकता है सीएम के नाम की घोषणा
सीएम को लेकर सहमति बनने के बाद भी नाम के ऐलान को लेकर अभी स्पष्ट रूप से बातें सामने नहीं आ रही है। शिवसेना महाराष्ट्र में भी बिहार फॉर्मूला अपनाना चाह रही है। शिवसेना का कहना है कि बिहार में सीटे कम होने के बाद भी नीतिश कुमार को भाजपा ने सीएम की कमान सौंपी है तो महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे क्यों सीएम नहीं हो सकते। हालांकि जिस संख्या में भाजपा को सीटें मिली है उसे देख शिवसेना का एक धड़ा भी भाजपा को सीएम पद देने के पक्ष में है। फिलहाल सीएम शिंदे ने इस्तीफा देकर अपना काम कर दिया है वहीं दावा किया जा रहा है कि जल्द ही नए सीएम के नाम की घोषणा कर दी जाएगी।
The post महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, नए सीएम पर सस्पेंस… जल्द होगा ऐलान appeared first on ShreeKanchanpath.