Blog

CG Breaking : गोमांस पकाकर खा रहे 14 लोगों को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा, सभी को भेजा जेल

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में गोमांस पकाकर खा रहे 14 लोगों को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। सभी एक घर में चोरी छिपे गाय को मारकर उसका मांस पका रहे थे। पुलिस को पक्की सूचना मिली तो उसने रेड की और मौके से 14 लोगों को गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ पशु परिरक्षण अधिनियम  2004 की धारा 4, 6, 10 एवं BNS की धारा 325, 3(5) के तहत कार्रवाई की गई। मामला जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार एक दिन पहले रविवार को नारायणपुर पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि ग्राम बेहराखार में अशविन कुजूर के घर में गाय को क्रूरतापूर्वक काटकर उसका मांस पकाया जा रहा है। सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी नारायणपुर उप निरीक्षक सतीश सोनवानी तत्काल स्टाफ के साथ मुखबिर के बताए घर पर रेड की। मौके पर पुलिस वहां कुल 14 लोग मिले जो गौवंश को धारदार हथियार से काटकर उसके अवशेष को एक बोरे में भरकर रखे थे। 5-5 किलो का मांस दो अलग-अलग कड़ाही में तैयार कर रखे हुये थे, तथा कुछ लोग खा रहे थे। उनके बगल में एक नग टांगी, 02 नग बैठी मिला जिसे पुलिस द्वारा जब्त किया गया।

यह आरोपी हुए गिरफ्तार
रोहित कुजूर उम्र 28 साल, संजय कुजूर उम्र 32 साल, अशविन कुजूर उम्र 32 साल, अनुरंजन कुजूर उम्र 25 साल,, दीप कुमार तिर्की उम्र 25 साल, बरथोलुयिस लकड़ा उम्र 50 साल, प्रकाश तिर्की उम्र 45 साल, पोलडेक लकड़ा उम्र 35 साल, रानू कूजूर उम्र 31 साल, अजमेस लकड़ा उम्र 25 साल, संदीप कुजूर उम्र 35 साल, तेलेस्फोर कुजूर उम्र 57 साल उपरोक्त सभी निवासी बेहराखार, नवीन मिंज उम्र 30 साल निवासी जुड़वाईन चौकी दोकड़ा थाना कांसाबेल व आषीष टोप्पो उम्र 28 साल निवासी जुड़वाईन चौकी दोकड़ा थाना कांसाबेल को गिरफ्ता कर जेल भेजा। उपरोक्त आरोपियों के संयुक्त कब्जे से 2 ढंका 10 किलो गौ-मांस, 1 टांगी, 2 नग बैठी, सफेद प्लास्टिक बोरा में गौ-वंश का अवशेष को जब्त किया गया है। उपरोक्त सभी आरोपियों के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। इस पूरी कार्रवाई में उप निरीक्षक सतीश सोनवानी, उप निरीक्षक शिव कुमार यादव, एएसआई भिनसेंट टोप्पो, प्रधान आरक्षक अजय कुजूर, रंजीत खलखो, पूरन चंद पटेल, बल्थाजर तिग्गा, प्रदीप भगत, जीवन मसीह, नगर सैनिक विरेन्द्र भगत, ओमप्रकाश, अमित तिर्की का विशेष योगदान रहा है। 

The post CG Breaking : गोमांस पकाकर खा रहे 14 लोगों को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा, सभी को भेजा जेल appeared first on ShreeKanchanpath.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button