Blog

साइबर फ्रॉड के शिकार हुए लोगों को मिली ठगी की रकम, 6 मामलों में 10 लाख से ज्यादा की रकम की गई थी होल्ड

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले में साइबर फ्रॉड के शिकार हुए लोगों को उनकी ठगी गई रकम वापस दिलाने में पुलिस ने अहम भूमिका निभाई। साइबर सेल ने फाइनेंशियल फ्रॉड से जुड़े 16 मामलों में 10 लाख 23 हजार 695 रुपये होल्ड कराए थे, जिसमें से 6 लाख 30 हजार 319 रुपये न्यायालय के आदेश पर पीडि़तों के खातों में वापस कराई गई। इस बड़ी सफलता को साझा करने और नागरिकों को साइबर फ्रॉड के प्रति जागरूक करने के लिए पुलिस ने फेसबुक लाइव सेशन आयोजित किया। इस कार्यक्रम में एसपी भावना गुप्ता और जिले के लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर (एलडीएम) उदय कवीश्वर ने भाग लिया। उन्होंने साइबर ठगी से बचाव और ठगी गई रकम वापस पाने की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया।

office boy girl

पुलिस अधीक्षक और एलडीएम ने उन पीडि़तों को सम्मानित किया, जिनकी ठगी गई राशि वापस कराई गई थी। उन्हें प्रशंसा प्रमाण पत्र भी दिए गए, ताकि अन्य लोग भी सतर्क रहें और जागरूकता बढ़े। इस अवसर पर पीडि़तों ने अपने अनुभव साझा किए और पुलिस की त्वरित कार्रवाई के लिए आभार जताया। इस अभियान में डीएसपी साइबर दीपक मिश्रा, एएसआई मनोज हनोतिया, प्रधान आरक्षक रवि त्रिपाठी, चौपाल कश्यप, आरक्षक दुष्यंत मसराम, राजेश शर्मा, सुरेंद्र विश्वकर्मा, हर्ष गहरवार समेत कुल 16 पुलिसकर्मियों ने सक्रिय भूमिका निभाई।

एलडीएम उदय कवीश्वर ने म्यूल बैंक खातों के खतरों के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कई लोग अनजाने में अपने बैंक खाते साइबर अपराधियों को इस्तेमाल करने देते हैं, जिससे ठगी की रकम ट्रांसफर होती है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अपने बैंक खातों को अनजान लोगों को न दें और संदेहास्पद गतिविधियों की तुरंत सूचना दें। जीपीएम पुलिस का यह फेसबुक लाइव सेशन महज एक घंटे में 4500 से अधिक बार देखा गया।

The post साइबर फ्रॉड के शिकार हुए लोगों को मिली ठगी की रकम, 6 मामलों में 10 लाख से ज्यादा की रकम की गई थी होल्ड appeared first on ShreeKanchanpath.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button