भिलाई। बीएसआर अपोलो के संचालक व शहर के प्रख्यात शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ एम के खंडूजा की मुश्किले कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। डॉ खंडूजा के खिलाफ स्मृति नगर चौकी में एक और एफआईआर हुई है। राधिका निवासी शारदा प्रसाद सिन्हा ने अब यह एफआईआर कराई है। शरदा प्रसाद सिन्हा ने डॉ खंडूजा व उसके मैनेजर के मैत्रीकुंज रिसाली निवासी राजेश राय पर एक करोड़ रुपए से ज्यादा की धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है। इस मामले में सुपेला पुलिस ने 420,409,34 के तहत अपराध दर्ज किया है।
बता दें डॉ खंडूजा पर पहले संतोष रुंगटा ग्रुप द्वारा धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। इस मामले में लंबी फरारी के बाद हाल ही में सुपेला की पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा था। उन पर रूंगटा के अलावा कई बीएसपी के रिटायर्ड अधिकारियों से ठगी का आरोप है। वहीं अब एक और नए मामले ने डॉ खंडूजा की मुश्किलें बढ़ा दी है। राधिका नगर निवासी शारदा सिन्हा ने डॉ खंडूजा व उनके मैनेजर रहे राजेश राय पर 1 करोड 6 लाख 90 हजार रुपए की धोखाधड़ी की शिकायत की है।
रिटायर्ड बीएसपी अधिकारी हैं शारदा सिन्हा
शारदा प्रसाद सिन्हा बीएसपी के रिटायर्ड अधिकारी हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि वे 2014 में भिलाई इस्पात संयत्र से सेवा निवृत्त हुए। उनके अन्य सेवा निवृत्त कर्मचारियों का परिचय डॉ एमके खण्डुजा तथा इनके मैनेजर राजेश राय था। इनका भिलाई मे प्रतिष्ठित बीएसआर अपोलो हास्पिटल संचालित था। डॉ खंडूजा व उनके मैनेजर राजेश राय ने नया व्यवसाय विकसित करने की बात बताई और निवेश करने पर 15 प्रतिशत वार्षिक लाभांश देने का लालच दिया। ऐसा कहकर बीएसआर हेल्थ वेचंर प्रा लि कंपनी की स्थापना के लिए रकम निवेश करवाया गया।
बीएसपी के रिटायर्ड कर्मियों से कराया निवेश
शारदा सिन्हा ने बताया कि 20 अगस्त 2014 को चेक के माध्यम से 5 लाख दिया। उसने बताया कि स्व. पीवीएन राव से 4,50,000 रुपए, दीपक केशरवानी से 2 लाख, मानसिंह राठौर से 4 लाख, मनमोहन श्रीवास्वत से 8 लाख, दिनेश कुमार से 7 लाख, बिन्दुलता से 3 लाख, स्व बेनीराम विश्वकर्मा से 6 लाख, ललीत कुमार से 8 लाख, के लक्ष्मी से 3.5 लाख, के दिपिका से 2 लाख, के विजय लक्ष्मी से 1 लाख, दिलीप चन्द्राकर से 5 लाख, एमआर गावंडे से 5.5 लाख, कुसुम कोरी से 4 लाख, शांती देवी देवांगन से 4 लाख, शशी देवागंन से 3 लाख, नन्दकुमार से 1 लाख, मुलचंद जैन से 4 लाख, प्रेमलाल मेश्राम से 5 लाख, आशाराम से 6 लाख , किशन लाल से 1 लाख, विरेन्द्र गुप्ता से 2.40 लाख, राम मूर्ती भंडारी से 6 लाख, श्रीमती प्रवीण भंडारी से 5 लाख, रवि भंडारी से 1 लाख, तथा अन्य लोगो से चेक एवं नगद के माध्यम से सन् 2011 से 2016 तक उपरोक्त लोगो से पैसे लिया गया। इन रुपयों पर कुछ महिनो तक लभांस दिया गया फिर लभांस देना बंद कर दिया गया था।
अस्पताल बेचकर रुपए देने का दिया था भरोसा
जमा पुंजी वापस मांगने पर डॉ एमके खण्डुजा व राजेश राय के द्वारा भरोसा दिलाया और एग्रीमेंट किया। सभी को चेक दिया लेकिन जब चेक बैंक में जमा कराया तो बैंक में रुपए ही नहीं थे। जब इसकी जानकारी डॉ खंडूजा को दी गई तो उसने अस्पताल बेचकर सभी का पैसा लौटाने का भरोसा दिलाया। कुछ दिनो बाद पता चला कि डॉ खण्डूजा हास्पिटल को बेचकर खुद भिलाई छोडकर अपने परिवार सहित फरार हो गया। शारदा सिन्हा ने पुलिस को बताया कि डॉ एम के खण्डुजा व राजेश राय के द्वारा नया व्यवसाय खोलने व 15 प्रतिशत लाभांस देने का लालच देकर बेमानी पूर्वक अमानत मे खयानत करते हुए 1 करोड़ 6 लाख 90 हजार रुपए की धोखाधड़ी की है।
The post Breaking News : डॉ खंडूजा के खिलाफ एक और एफआईआर, एक करोड़ से ज्यादा का है फ्रॉड …. जानिए क्या है मामला appeared first on ShreeKanchanpath.