पिथौरा विकास खंड के सावित्रीपुर स्कूल में बाल दिवस पर न्यौता भोज का आयोजन…****…………….. . ****14 नवंबर बाल दिवस के अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सावित्रीपुर में अध्यनरत समस्त छात्र-छात्राओं के लिए न्यौता भोज का आयोजन स्वर्गीय गुणसागर बारीक(ग्राम गोटिया)की स्मृति में उनके सुपुत्र श्री जयप्रकाश बारीक द्वारा प्रतिवर्ष दिया जाता रहा है*** विदित हो प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी जयप्रकाश बारीक द्वारा अपने स्वर्गीय पिता गुण सागर जी की स्मृति मेंजयप्रकाश बारिक ने कक्षा पहली से बारहवीं तक सभी बच्चों,समस्त विद्यालय स्टाफ एवं ग्राम वासियों को भोज हेतु सादर आमंत्रित किया। विदित हो कि स्वर्गीय गुणसागर बारीक जी की पुण्यतिथि 14 नवंबर है। इस अवसर पर मिडिल स्कूल हेडमास्टर एस एल पटेल एवं प्राइमरी स्कूल हेडमास्टर महेंद्र टांडी ने बताया कि न्यौता भोज का उद्देश्य समुदाय की बीच अपनेपन की भावना का विकास, भोजन के पोषक मूल्य में वृद्धि व सभी समुदाय वर्ग के बच्चों में समानता की भावना विकसित करना है।वरिष्ठ व्याख्याता निर्मल साहू ने कहा कि न्योता भोज कार्यक्रम में स्थानीय समुदाय,स्वयंसेवी संगठन,सामाजिक कार्यकर्ता,किसान और अन्य लोग दान करके बच्चों के पोषण में योगदान कर सकते हैं। जलछत्री सर ने बताया यह कार्यक्रम पूरी तरह से स्वैच्छिक है और कोई भी व्यक्ति या संगठन अपनी इच्छा अनुसार और अपनी क्षमता अनुसार भोजन दान कर सकता है।व्याख्याता बी डी साहू सर एवं सिंह सर ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन का न्योता भोज कार्यक्रम प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत शुरू किया गया एक अनूठा कार्यक्रम है।इसका उद्देश्य राज्य के सरकारी स्कूलों में बच्चों को पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन प्रदान करना है। प्रवीण साहू सर और भारती सर ने बताया कि न्यौता भोज की अवधारणा एक सामुदायिक भागीदारी पर आधारित है।यह विभिन्न त्योहार,अवसरों जैसे वर्षगांठ,जन्मदिन,विवाह एवं राष्ट्रीय पर्व आदि पर बड़ी संख्या में लोगों को भोजन प्रदान करने की भारतीय परंपरा पर आधारित है। ध्रुव सर ने कहा कि न्यौता भोज समुदाय को शाला से जोड़ने की एक महत्वपूर्ण योजना है।संकुल समन्वयक पी एल चौधरी ने बताया कि हम दानदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें स्कूल की प्रार्थना सभा या एनुअल फंक्शन में सम्मानित करते हैं तथा न्योता भोजन के दिन दानदाता को स्कूल में आमंत्रित कर इसकी घोषणा भी करते हैं। संस्था प्राचार्य पी सिदार सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं गांव के समस्त ग्राम वासियों नेउक्त सफल आयोजन हेतु जयप्रकाश बारीक का आभार व्यक्त किया। फोटो संलग्न
0 2,535 2 minutes read