Blog

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव : आधे वोटर्स ही पहुंचे बूथ तक, कम वोटिंग ने बढ़ाई भाजपा कांग्रेस की चिंता, अब 23 नवंबर का इंतजार

रायपुर। झारखंड विधानसभा की 43 सीटों पर प्रथम चरण के मतदान के साथ देशभर की 31 विधानसभा व 1 लोकसभा क्षेत्र में बुधवार को मतदान हुआ। इसमें रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट भी शामिल है। भाजपा के धाकड़ नेता बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनने के बाद खाली हुई इस सीट पर भाजपा व कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी। हालांकि मतदान के दिन क्षेत्र के आधे वोटर्स की मतदान केन्द्रों तक पहुंचे। कम वोटिंग ने भाजपा व कांग्रेस दोनों की चिंता बढ़ा दी है। इसके बाद भी दोनों दल अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं।

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार को रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान किया गया। यहां भाजपा के सुनील सोनी व कांग्रेस के आकाश शर्मा के बीच सीधा मुकाबला था। बूथों के बाहर सुबह के समय मतदाताओं की लाइनें देखने को मिलीं लेकिन दोपहर के बाद लोगों का उत्साह नजर नहीं आया। मतदान करने का समय सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक था। जिला प्रशासन से लेकर निर्वाचन आयोग तक ने लोगों ने मतदान की अपील की लेकिन अपेक्षाकृत वोटिंग नहीं हुई। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार रायपुर दक्षिण में मात्र 50.50% ही वोटिंग हुई। यानी मतदान को लेकर वोटर्स में उत्साह कम दिखा। अब 23 नवंबर का इंतजार है जब उपचुनाव के परिणाम सामने आएंगे।

कांग्रेस भाजपा के बीच सीधा मुकाबला
रायपुर दक्षिण विधानसभा के उपचुनाव में सीधा मुकाबला भाजपा व कांग्रेस बीच था। युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया तो वहीं रायपुर से सांसद रह चुके सुनील सोनी भाजपा के प्रत्याशी हैं। रायपुर दक्षिण को भाजपा का अभेद किला कहा जाता है। यहां से बृजमोहन अग्रवाल आठ बार के विधायक रह चुके हैं। वर्तमान में बृजमोहन अग्रवाल रायपुर के सांसद हैं। रिकार्ड को देखते हुए भाजपा यहां से जीत का दावा कर रही है। वहीं कांग्रेस के आकाश शर्मा भी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी इतने वर्षों में किए गए विकास को अपनी जीत का आधार बता रहें है तो कांग्रेस प्रत्याशी इस बार रायपुर दक्षिण में परिवर्तन की बात कर रहे हैं।

एक साल में 12 फीसदी वोटिंग का अंतर
रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में एक साल के भीतर वोटिंग में 12 फीसदी की कमी आई है। एक साल पहले 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के दौरान रायपुर दक्षिण में 61.73 फीसदी वोट पड़े थे। विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा के प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल एक लाख नौ हजार 263 वोट मिले थे जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी महंत रामसुंदर दास को 41 हजार 544 वोट मिले थे। इस सीट से बृजामोहन अग्रवाल ने कुल 67 हजार 719 वोटों से रिकार्ड जीत दर्ज की थी। हालांकि इस बार वोटर्स का उत्साह कम रहा और कुल 2.71 लाख में से 1.36 लाख वोटर्स ही बूथ तक पहुंचे। इस तरह कुल 50.50% वोटिंग हुई। इस तरह रायपुर दक्षिण में लगभग 12 फीसदी वोटिंग में कमी आई।

सीएम साय ने कहा : भाजपा की होगी जीत
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का कहना है कि रायपुर दक्षिण में भाजपा की जीत होगी। एक दिन पहले उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर कहा कि झारखंड में भाजपा की सरकार बनेगी और रायपुर दक्षिण में भी भाजपा प्रत्याशी सुनील जीत दर्ज करेंगे। बता दें सीएम साय ने प्रचार के अंतिम दिन रायपुर दक्षिण में रोड शो किया था। जय स्तंभ चौक से कटोरा तालाब तक उन्होंने रोड शो कर लोगों से वोटिंग की अपील की थी। सीएम साय के रोड शो में भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी के साथ पूर्व राज्यपाल रमेश बैस, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, उपमुख्यमंत्री अरुण साव भी शामिल रहे।

The post रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव : आधे वोटर्स ही पहुंचे बूथ तक, कम वोटिंग ने बढ़ाई भाजपा कांग्रेस की चिंता, अब 23 नवंबर का इंतजार appeared first on ShreeKanchanpath.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button