देश दुनिया

16 हजार रुपये की मछली खरीद लाया कपल, घर के तालाब में डालते ही हुआ ‘चमत्कार’, इंसानों जैसा बन गया चेहरा!

दुनिया में कई ऐसे जीव हैं जिनके बारे में लोगों को पूरी तरह जानकारी नहीं होती है, इस वजह से उन जीवों की कुछ अजीबोगरीब बातों को लोग जादू समझ लेते हैं या फिर उन जीवों को एलियन मान लेते हैं. ऐसा ही इंग्लैंड के एक शख्स के घर भी हुआ. ये शख्स अपने घर के तालाब में डालने के लिए एक मछली खरीद लाया. पर जब उसने मछली (Fish body marking like human face) को तालाब में डाला, तो कुछ ही दिनों में उसका चेहरा इंसानों जैसा हो गया. ये देखकर वो शख्स और उसका परिवार ही नहीं, आसपास के लोग भी हैरान हो गए.48 साल के मैलकम पॉसन (Malcolm Pawson) लीड्स (Leeds, England) में अपनी पार्टनर और बेटी के साथ रहते हैं. वो 3 साल पहले कोई कार्प (Koi Carp) प्रजाति की मछली खरीद लाए थे. उसकी कीमत 16 हजार रुपये थे. उन्होंने मछली का नाम बॉब रखा. उन्होंने मछली को घर के तालाब में डाल दिया, जिसमें 11 अन्य मछलियां भी थीं. ये मछलियां रंग बदलने के लिए चर्चित हैं. समय के साथ इनके शरीर पर बने डिजाइन और रंग में फर्क आता है. पर बॉब के शरीर की मार्किंग में काफी बदलाव आने लगा.मछली के चेहरे पर बन गए निशान
तब मैलकम ने गौर किया कि मछली के सिर पर जो मार्किंग है वो इंसानी आंख, नाक और मुंह जैसी लग रही है. ये देखकर मैलकम और उनका परिवार हैरान हो गए क्योंकि इससे पहले उन्होंने कभी मछली पर चेहरा नहीं देखा था. अब वो मछली मैलकम की नजरों में अनमोल हो गई है. उन्होंने बताया कि उनके दोस्त और परिवार के लोग उस मछली को बहुत पसंद करते हैं.मछली को देखने आते हैं लोग
उसकी बेटी की सहेलियां हमेशा उस मछली को देखने आने के लिए जिद करती रहती हैं. कई बार तो जो लोग मैलकम के घर के पास से निकलते हैं, वो भी हमेशा गेट के अंदर झांककर मछली को देखना चाहते हैं. हालांकि, मैलकम कभी किसी को नहीं रोकते और अंजान लोगों को भी आकर मछली को देखने देते हैं. उन्होंने बताया कि जब मछली को उन्होंने खरीदा था, तब उसके चेहरे पर कोई निशान नहीं थे. उन्होंने बताया कि मछली बहुत लालची है, उसे हमेशा खाना चाहिए होता है.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button