भिलाई। त्योहारी सीजन में अतरिक्त भी भीड़ को कम करने रेलवे द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी कडी में अमृतसर के लिए दुर्ग से एक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह गाडी रायपुरए बिलासपुरए अनुपपुरए शहडोल होते हुए चलेगी। दुर्ग-अमृतसर-दुर्ग के मध्य 02 फेरे के लिये फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है।
गाड़ी संख्या 08795/08796 दुर्ग-अमृतसर-दुर्ग, फेस्टिवल स्पेशल, दुर्ग से 07 एवं 10 नवंबर 2024 को तथा अमृतसर से 09 एवं 12 नवंबर 2024 को दो फेरे के लिए चलेगी। यह गाड़ी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर, उसलापुर, पेंड्रारोड, अनूपपुर एवं शहडोल स्टेशनों में ठहरेगी।
08795 दुर्ग-अमृतसर फेस्टिवल स्पेशल दुर्ग से 11.10 बजे रवाना होगी तथा रायपुर 11.45 बजे, उस्लापुर 14.05 बजे, पेंड्रारोड 15.42 बजे, अनूपपुर 16.25 बजे, शहडोल 17.12 बजे, कटनी मुड़वारा 21.05 बजे, दमोह 22.45 बजे, सागर 23.45 बजे, दूसरे दिन बीना मालखेड़ी 01.08 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई 05.05 बजे, ग्वालियर 07.28 बजे, आगरा केंट 09.38 बजे, दिल्ली सफदरगंज 14.25 बजे, अंबाला केंट 18.05 बजे, ढंडारी कला 19.42 बजे, जालंधर 22.00 बजे होते हुए 00.05 बजे अमृतसर स्टेशन पहुंचेगी।
इसी प्रकार 08796 अमृतसर-दुर्ग फेस्टिवल स्पेशल अमृतसर से 01.50 बजे रवाना होगी तथा जालंधर 02.55 बजे, ढंडारी कला 04.15 बजे, अंबाला केंट 05.55 बजे, दिल्ली सफदरगंज 10.18 बजे, आगरा केंट 14.58 बजे, ग्वालियर 17.28 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई 20.35 बजे, दूसरे दिन बीना मालखेड़ी 00.08 बजे, सागर 01.15 बजे, दमोह 02.20 बजे, कटनी मुड़वारा 04.05 बजे, शहडोल 06.40 बजे, अनूपपुर 07.25 बजे, पेंड्रारोड 08.10 बजे, उस्लापुर 10.35 बजे, रायपुर 12.55 बजे होते हुए 14.05 बजे दुर्ग स्टेशन पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में 02 एसएलआरडी, 02 जनरल, 12 स्लीपर, 02 एसी-III कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
बिलासपुर-हडपसर (पुणे) के मध्य छठ स्पेशल ट्रेन
इसी प्रकार छठ पूजा के दौरान ट्रेनों में होने वाली अतिरिक्त भीड़भाड़ को नियंत्रित करने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए बिलासपुर-हडपसर-बिलासपुर के मध्य 01 फेरे के लिए छठ पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी जा रही है ।
यह ट्रेन बिलासपुर से हडपसर के लिए 08295 नंबर के साथ 08 नवंबर 2024 को रवाना होगी। यह गाड़ी बिलासपुर से 14.00 बजे रवाना होकर रायपुर 15.30 बजे ,दुर्ग 16.25 बजे, गोंदिया 18.21 बजे, नागपुर 20.40 बजे, बडनेरा 23.35 बजे, अकोला 00.45 बजे, भुसावल 03.00 बजे, मनमाड़ 05.35 बजे, कोपरगांव 06.35 बजे, अहमदनगर 08.30 बजे, दौंड कार्ड केबिन 10.20 बजे होते हुए दिनांक 09 नवंबर 2024 को हड़पसर 13 बजे पहुंचेंगी।
इसी प्रकार विपरीत दिशा में हड़पसर से बिलासपुर के लिए 08296 नंबर के साथ दिनांक 09 नवंबर 2024 को 15.00 बजे रवाना होगी । यह गाड़ी दौंड कार्ड केबिन 15.50 बजे, अहमदनगर 17.30 बजे, कोपरगांव 19.12 बजे, मनमाड़ 20.30 बजे, भुसावल 00.05 बजे, अकोला 02.25 बजे, बडनेरा 04.55 बजे, नागपुर 08.20 बजे, गोंदिया 09.53 बजे, दुर्ग 12.30 बजे, रायपुर 13.45 बजे होते हुए दिनांक 10 नवंबर 2024 को 15.30 बजे बिलासपुर पहुंचेगी । इस ट्रेन में 02 एसएलआरडी, 04 सामान्य, 10 शयनयान 02 एसी-थ्री, एवं 02 एसी-2 सहित 20 कोच की सुविधा रहेगी।
The post Breaking news : दुर्ग से अमृतसर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, पुणे के लिए भी छठ स्पेशल… जानिए इन का पूरा शड्यूल appeared first on ShreeKanchanpath.