भारतीय मौसम विभाग के ताजा अनुमान के मुताबिक- आने वाले दिनों में उत्तर भारत में मौसम बिगड़ने वाला है. तेज गर्मी और भारी बारिश के बाद कड़ाके की ठंड का अलर्ट जारी हुआ है. भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर और उत्तर पूर्व में तापमान 3 डिग्री तक की कमी आ सकती है.हिमाचल प्रदेश सहित पूरे उत्तर-पश्चिम हिमालयी क्षेत्र में बीते एक महीने से अधिक समय से शुष्क मौसम बना हुआ है.
अक्टूबर 2024 में 123 सालों में तीसरी सबसे कम बारिश दर्ज की गई. राज्य के कई जिलों में सामान्य से 100 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है.
एक सप्ताह तक भी बारिश के आसार नहीं हैं. माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य में 7 नवंबर तक माैसम शुष्क बना रहने का पूर्वानुमान है.राज्य के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में शुष्क ठंड बढ़ गई है.राज्य में 11 स्थानों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है. वहीं तोबा का न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज किया गया है.
कड़ाके की ठंड-भारत के उत्तरी भागों में कड़ाके की ठंड पड़ेगी. गौर करने वाली बात ये भी है कि इस साल न केवल ठंड सामान्य से ज्यादा होगी बल्कि सर्दियों के मौसम की अवधि भी बढ़ेगी. डब्ल्यूएमओ के अनुसार, साल के अंत तक 60 प्रतिशत संभावना है कि ला नीना स्थितियां और मजबूत हो जाएगी जिससे देश के उत्तरी भागों में सामान्य से अधिक ठंडी पड़ सकती है.
अक्टूबर 2024 से फरवरी 2025 तक इसके 60% तक मजबूत होने की उम्मीद है. ला नीना के प्रभाव से भारत में मॉनसून के दौरान तेज और लंबी बारिश और उत्तरी भारत में सामान्य से अधिक ठंड पड़ती है.
साल के अंत तक ला नीना का प्रभाव बढ़ जाएगा, जिससे उत्तर भारत के राज्यों में सामान्य से ज्यादा ठंड पड़ सकती है.
भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि तमिलनाडू और केरल में अगले 24 घंटे में तेज बारिश का अनुमान है.