बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक छात्र की स्कूल में मौत हो गई। शिक्षक के कहने पर 9 साल का छात्र किचनशेड में गया था। इस दौरान उसे किसी जहरीले कीड़े से काट लिया। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों में स्कूल प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश का माहौल है और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की जा रही है। साथ ही छात्र के परिवार के लिए मुआवजे की भी मांग की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना शनिवार की है। जिले के धमनी के शासकीय प्राथमिक शाला में सुबह साफ-सफाई का काम किया जा रहा था। इस दौरान एक शिक्षक ने नौ साल के निखिल साहू को स्कूल के किचन शेड से माचिस लाने कहा। शिक्षक के कहने पर निखिल माचिस लेने किचन शेड में गया। वहां निखिल को किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया। प्रार्थना के दौरान निखिल की तबीयत बिगड़ी तो आनन-फानन में उसे सरगांव अस्पताल में भर्ती किया गया।अस्पताल पहुंचने पर निखिल को एंटी वेनम भी दिया गया लेकिन इसके बाद भी उसकी जान नहीं बच पाई। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कलेक्टर से कार्रवाई की मांग की गई है। वहीं मृतक छात्र के परिजनों को उचित मुआवजा देने की भी मांग की गई है।
The post नौ साल के बच्चे की स्कूल में मौत, शिक्षक के कहने पर किचनशेड में गया था माचिस लेने appeared first on ShreeKanchanpath.