Blog

साउथ बिहार एक्सप्रेस में आकस्मिक जांच, बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए 80 यात्री… रेलवे ने वसूला जुर्माना

रायपुर। बेटिकट यात्रियों की धरपकड़ के लिए रेलवे द्वारा समय समय पर जांच अभियान चलाया जाता है। इसी कड़ी में शनिवार को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल के स्टेशनों एवं ट्रेनों में आकस्मिक जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना टिकट यात्रा करते 80 से ज्यादा यात्री पकड़े गए। इन बेटिकट यात्रियों से रेलवे ने हजारों रुपए जुर्माना वसूला।

माननीय रेलवे मजिस्ट्रेट आनंद कुमार सिंह  के साथ में टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में सहायक वाणिज्य प्रबंधक (गुड्स) श्री अरबिंद कुमार साव के साथ में 01 वाणिज्य निरीक्षक, 18 टिकट चेकिंग स्टाफ, शामिल हुए साथ ही 05 रेलवे सुरक्षा बल के जवान एवं  04 जीआरपी स्टाफ शामिल थे। इस टिकट चेकिंग अभियान में गाड़ी संख्या 13287 दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस में रायपुर से भाटापारा के मध्य एवं गाड़ी संख्या 12069 जनशताब्दी एक्सप्रेस में भाटापारा से रायपुर एवं  रायपुर स्टेशन पर चेकिंग की गई।

इस मजिस्ट्रेट टिकट चेकिंग अभियान में कुल 149 मामलों से 63150/- रुपये बतौर जुर्माना राजस्व प्राप्त हुआ । इसमें बिना टिकट के 80 मामलों से 37660 एवं अनियमित टिकट के 63 मामलों से 24890 /-रुपए अनबुक्ड लगेज के 06 मामलों से 600/- रुपए राजस्व प्राप्त हुआ। रेल प्रशासन यात्रियों से आग्रह करता है कि वे यात्रा हेतु उचित टिकट एवं रेल परिसर में प्रवेश करने के पहले प्लेटफॉर्म टिकट अवश्य खरीदें। रेलगाड़ी एवं रेल परिसर को साफ सुथरा रखने में भी रेल प्रशासन को सहयोग प्रदान करें।        

The post साउथ बिहार एक्सप्रेस में आकस्मिक जांच, बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए 80 यात्री… रेलवे ने वसूला जुर्माना appeared first on ShreeKanchanpath.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button