वीर हनुमान जी का जन्म चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हुआ था. इस वजह से हर साल चैत्र पूर्णिमा को हनुमान जयंती मनाई जाती है. इस साल हनुमान जयंती पर अद्भुत संयोग बन रहा है. पौराणिक कथाओं के अनुसार, हनुमान जी भगवान शिव के अवतार हैं और त्रेतायुग में प्रभु श्रीराम की मदद के लिए उन्होंने यह अवतार लिया था. वे भगवान शिव के परम भक्त हैं. माता सीता की खोज हो, संजीवनी बूटी लानी हो या फिर राम-लक्ष्मण को नागपाश से मुक्त कराना हो, यह सबकुछ वीर बजरंगबली ने किया, जिसकी वजह से उनको संकटमोचन कहा जाता है. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं कि हनुमान जयंती कब है? हनुमान जयंती के दिन कौन सा योग बन रहा है? हनुमान जयंती का मुहूर्त क्या है कब है हनुमान जयंती 2024?
वैदिक पंचांग के अनुसार, इस साल चैत्र शुक्ल पूर्णिमा तिथि का प्रारंभ 23 अप्रैल दिन मंगलवार को तड़के 03 बजकर 25 मिनट पर होगा. इसकी समाप्ति 24 अप्रैल दिन बुधवार को प्रात: 05 बजकर 18 मिनट पर होगा. उदयातिथि की मान्यता के अनुसार, इस बार हनुमान जयंती 23 अप्रैल मंगलवार को है.हनुमान जयंती 2024 पर बना अदृभुत संयोग
कहा जाता है कि जब हनुमान जी का जन्म हुआ तो उस दिन मंगलवार था. इस साल भी हनुमान जयंती के दिन मंगलवार है. इस वजह से हनुमान जयंती पर यह अद्भुत संयोग बना है. मंगलवार को हनुमान जी का जन्म होने के कारण उस दिन व्रत रखते हैं और वीर बजरंगबली की पूजा करते हैं.चित्रा नक्षत्र और वज्र योग में हनुमान जयंती 2024
इस साल 23 अप्रैल को हनुमान जयंती के दिन चित्रा नक्षत्र और वज्र योग है. वज्र योग प्रात:काल से लेकर 24 अप्रैल को प्रात: 04 बजकर 57 मिनट तक है. उस दिन चित्रा नक्षत्र प्रात:काल से लेकर रात 10 बजकर 32 मिनट तक है, उसके बाद स्वाति नक्षत्र है.हनुमान जयंती 2024 मुहूर्त
इस साल हनुमान जयंती पर ब्रह्म मुहूर्त प्रात: 04:20 बजे से 05:04 बजे तक है. वहीं इस साल अभिजीत मुहूर्त दिन में 11 बजकर 53 मिनट से दोपहर 12 बजकरी 46 मिनट तक है. उस दिन आप हनुमान जी की पूजा सुबह 09:03 बजे से 10:41 बजे के बीच कर सकते है।.उस दिन लाभ-उन्नति मुहूर्त 10:41 बजे से दोपहर 12:20 बजे तक है. वहीं अमृत-सर्वोत्तम मुहूर्त दोपहर 12:20 बजे से दोपहर 01:58 बजे तक है.
0 2,500 2 minutes read