बेमेतरा। शहर में लगे इंडियन बैंक के एटीएम को तोड़कर कैश लूटने के प्रयास में एक बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ा। घटना शनिवार आधीरात के बाद की है। बदमाश पेंचिस, कटर व सब्बल लेकर एटीएम सेंटर में घुसा लेकिन उसकी चालाकी एटीएम निगरानी सेंटर CMS मुंबई ( महाराष्ट्र) की नजरों से बच नहीं पाया। मुंबई से आए कॉल के बाद बैंक मैनेजर मौके पर पहुंचा और बदमाश को पुलिस के हाथों पकड़वाया।
मिली जानकारी के अनुसार शहर के इंडियन बैंक के मैनेजर हामिद अहमद के पास एटीएम निगरानी सेंटर CMS मुंबई ( महाराष्ट्र) से शनिवार की रात करीब 2.05 बजे कॉल कर बताया गया कि एटीएम मशीन में छेड़छाड़ किया जा रहा है। इसके बाद ब्रांच मैनेजर तत्काल एटीएम के पास गए। जब बैंक मैनेजर मौके पर पहुंचा तो तोड़फोड़ की आवाज आ रही थी और एटीएम का शटर गिरा हुआ था।
इसके बाद मैनेजर हामिद अहमद ने एटीएम के लोहे के शटर को बाहर से बंद कर दिया। ठीक उसी समय पुलिस की टीम वहां पहुंची जिनके सहयोग से एटीएम का शटर उठाकर देखा गया। अंदर अंदर एक व्यक्ति था, जो जैकेट पहना हुआ व सिर में हेलमेट लगाया था। चेहरा को लाल रंग के कपड़ा से ढका हुआ था। ये अपने साथ एक थैला में पेंचिस, कटर व साथ में लोहे का सब्बल रखा हुआ था।
पूछताछ करने पर उसने अपना नाम राजू सिंह राजपूत पिता पंचराम राजपूत उम्र 39निवासी कुर्मीपारा बेमेतरा का बताया। साथ ही स्कूटी क्रमांक CG 10 AR-5711 ये यहां आकर एटीएम में चोरी करने की बात कही। एटीएम मशीन के ऊपर भाग को तोड़कर निकाल दिया था। मशीन में तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया गया है। एटीएम में लाखों रुपए कैस होने की बात मैनेजर ने बताई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी राजू सिंह राजपूत के खिलाफ धारा 305(e), 324, 331(4), 62 BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
The post CG Breaking : एटीएम तोड़कर कैश लूटने की कोशिश, आधीरात पेंचिस, कटर व सब्बल लेकर घुसा था बदमाश appeared first on ShreeKanchanpath.