Blog

नाबालिग से दुष्कर्म, डर के कारण डेढ़ माह दबा रहा मामला…. अब पुलिस की गिरफ्त में बदमाश

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। मां की डांट से नाराज होकर 14 वर्षीय नाबालिग से घर निकलकर पंचायत भवन के पास बैठी थी। रात को गांव के ही बदमाश युवक ने डरा धमका कर उससे दुष्कर्म किया। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके कारण नाबालिग ने किसी को कुछ नहीं बताया। घटना के डेढ़ माह बाद मामले में शिकायत हुई तो पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक के खिलाफ धारा 137(2), 64(1), 65(1), 351(3) एवं 4, 6 पॉस्को एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार 39 प्रार्थिया ने शनिवार को थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई की उसकी नाबालिक पुत्री 14 साल की है। 19 अगस्त 2024 के शाम के समय घरेलू बात को लेकर उसने अपनी 14 साल की बेटी को डांटा था। तो उसकी बेटी नाराज होकर घर से बाहर चली गई थी। रात लगभग 9:30 बजे गांव की एक महिला ने उसे फोन कर बताया कि आपकी बेटी पंचायत भवन के पास बैठकर रो रही है आकर ले जाओ। तब प्रार्थिया अपनी पुत्री को वहां से लेकर घर आई, उस समय इसके साथ क्या हुआ इस बात की जानकारी प्रार्थिया को नहीं थी एवं पुत्री हमेशा गुमशुम रहने लगी थी।

लगभग एक महीने के बाद प्रार्थिया को उसकी पुत्री ने बताया कि जब वह उसे डांटी थी, उस समय नाराज होकर भवन के बाहर जाकर बैठी थी। इसी दौरान 08:30 बजे लगभग दीनदयाल भगत ने पीछे से आकर इसके मुंह को बंद करके कुछ दूर ले जाकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। इसी डर से अपने परिजनों को अपने साथ घटित घटना के बारे में नहीं बता रही थी। प्रार्थिया के रिपोर्ट करने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

महिला संबंधी गंभीर अपराध घटित होने पर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह द्वारा आरोपी के तत्काल गिरफ्तारी करने के संबंध में निर्देश दिए थे। उक्त निर्देश के परिपालन में थाना प्रभारी द्वारा दबिश देकर उसके निवास से आरोपी दीनदयाल भगत को अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया। पूछताछ में आरोपी ने उक्त नाबालिक लड़की के साथ अपराध घटित करना स्वीकार किया है। प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में निरीक्षक सरोज टोप्पो, एएसआई नारायण प्रसाद साहू, प्रधान आरक्षक अरविंद साय पैंकरा, आरक्षक लव कुमार चौहान, राजेन्द्र रात्रे इत्यादि की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।  

The post नाबालिग से दुष्कर्म, डर के कारण डेढ़ माह दबा रहा मामला…. अब पुलिस की गिरफ्त में बदमाश appeared first on ShreeKanchanpath.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button