धर्म

गर्म तवे पर नमक छिड़कने के क्‍या होंगे परिणाम, ऐसा करना शुभ है या अशुभ

इंदौर। क्‍या आपने कभी सोचा है कि गर्म तवे पर नमक छिड़क दिया जाए तो इसका क्‍या परिणाम होगा। ऐसा करना ठीक भी है या नहीं। चलिये आपको इसका जवाब देते हैं। वास्‍तु के अनुसार गर्म तवे पर नमक छिड़कना शुभ माना जाता है। कहा जाता है कि ऐस करने से घर की सारी निगेटिव एनर्जी दूर हो जाती है। माहौल पॉजिटिव बन जाता है। फायदे की बात करें तो ऐसा करने से और भी कई फायदे हैं।

गर्म तवे पर नमक का छिड़काव करने के फायदे

– हर काम में प्रगति होती है और बाधाएं दूर हो जाती हैं।

आर्थिक स्थिति अच्‍छी होती है। धन लाभ मिलता है।

– गृहस्‍थ जीवन में खुशहाली बनी रहती है। जीवनसाथी से संबंध मधुर बने रहते हैं।

घर के कीटाणु नष्‍ट होते हैं और घर के सदस्‍य रोग व दोष से मुक्‍त होते हैं।

– रोटी बनाने से पहले अगर तवे पर हल्‍का सा नमक छिड़क दिया जाए तो घर में सकारात्‍मक ऊर्जा का संचार होता है।

– अगर हमारे जीवन में तनाव की स्थिति चल रही है तो यह उपाय करने से विघ्‍न, मुसीबतें समाप्‍त हो सकती हैं।

इन चीजों का रखें ध्‍यान

– तवे को किसी भी नुकीली वस्‍तु से खुरचना नहीं चाहिये।

– तवे को सीधा ना रखें, उसे हमेशा लेटाकर ही रखना चाहिये।

– रात के समय तवे को गैस पर ऐसे ही नहीं छोड़ना चाहिये।

– जब खाना बन जाए तो तवे को पूरी तरह से साफ करके ही रखना चाहिये।

– गर्म तवे पर पानी नहीं डालना चाहिये। ऐसा करना अशुभ माना जाता है।

डिसक्लेमर

इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button