रायपुर। छत्तीसगढ़ में बिजली गिरने की घटनाओं में अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी हुई है। मानसून के सीजन में तो इस तरह की घटना कम हुई है, लेकिन लौटता हुआ मानसून लोगों को डरा रहा है। हाल ही में राजनांदगांव में बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें 5 स्कूली बच्चे भी शामिल थे।
अब खबर आ रही है कि एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे छत्तीसगढ़ के एक भाजपा सांसद के वाहन पर बिजली गिरी है। इससे सांसद के पास बैठा एक व्यक्ति बुरी तरह झुलस गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारियों के मुताबिक, रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद राधेश्याम राठिया की कार पर आज बिजली गिर गई। हादसे में श्री राठिया बाल-बाल बचे। वे सरायपाली के अपेरा कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। बिजली गिरने से कार खराब हो गई। इस वजह से उन्होंने कार को कार्यक्रम स्थल पर ही छोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति झुलस गया है। उसका इलाज नजदीकी अस्पताल में जारी है।
The post छत्तीसगढ़ के इस सांसद की कार पर गिरी बिजली, साथ बैठा शख्स झुलसा, बाल-बाल बचे सांसद appeared first on ShreeKanchanpath.

