Blog

भिलाई चेम्बर ने जिंदगी न मिलेगी दोबारा का आगाज, सेंट थॉमस कॉलेज में स्टूडेंट्स को किया जागरुक

भिलाई। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज भिलाई इकाई द्वारा शुक्रवार को बहुप्रतिष्ठित कार्यक्रम जिंदगी न मिलेगी दोबारा कार्यक्रम का आगाज किया गया। यह कार्यक्रम सेंट थॉमस कालेज रूवाबांधा में शुभारंभ किया गया। इस दौरान सेंट थॉमस कालेज के प्रिंसिपल डॉ रेमोन ने चेम्बर के पदाधिकारियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान चेम्बर ने यहां स्टूडेंट्स से विकसित भारत के लिए शपथ दिलाई। कार्यक्रम के अंत में पौधारोपण भी किया गया।

जिंदगी न मिलेगी दोबारा भिलाई चेम्बर का एक प्रशंसनीय जागरूकता कार्यक्रम है जो पिछले आठ वर्षों से लगातार स्कूलों व कालेजो में किया जा रहा है।इस कार्यक्रम में प्रमुख चार विषयो पर छात्र छात्राओं को जागरूक किया जाता है। शुक्रवार को कार्यक्रम का आगाज करते हुए आत्मनिर्भर व स्वालंबन विषय पर महामंत्री अजय भसीन ने बताया कि विकसित भारत की तस्वीर आप युवा साथियों के स्वालंबन से ही संभव है अमृत काल एक स्वर्णिम अवसर है। जहां हम आत्मनिर्भरता के साथ एक नये भारत का निर्माण करें।

अपना स्टार्टअप शुरू करें और रोजगार दें
भिलाई अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्रा ने स्वरोजगार विषय को लेते हुए छात्रों को बताया कि आप नोकरी देने वाले बने। अपना व्यवसाय अपना स्टार्टअप प्रारम्भ कर अन्य लोगों आप रोजगार दे।उन्होंने बताया किस तरह ओयो स्टार्टअप हुआ किस तरह आजकल चाय की फ्रेंचाइजी दी जा रही है ये सब युवा इनोवेशन है। स्वास्थ्य के विषय पर असीम सहगल ने जानकारी दी कि स्वस्थ शरीर के लिए प्रोटीन का महत्व ,मिनरल्स विटामिन की उपयोगिता पर जानकारी दी उन्होंने बताया कि  अपने एक भोजन में 30 प्रतिशत प्रोटीन 30 प्रतिशत फाइबर व 60 प्रतिशत गुड कार्बोहाइड्रेट संयमित भोजन है। इस कार्यशाला में शिक्षा के बाद क्या इस विषय पर सी ए प्रभजीत सिंह ने अपनी बात रखी।

व्यापारियों के साथ खड़ा है चेम्बर
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ललित चंद्राकर विधायक दुर्ग ग्रामीण ने अपने उद्बोधन में कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा चेम्बर व्यापारियों के साथ तो हमेशा खड़ा रहता है ये भी प्रशंसनीय है छात्र छात्राओं को भी जागरूक करता है। कार्यक्रम में विशेष रूप सेमहेश बंसल, ट्रैफिक पुलिस से राजमणि सिंह, सुमन कनोजे, राकेश मल्होत्रा, मनोहर कृष्णानी, शंकर सचदेव, प्रेम गहलोत, चिन्ना राव, हेमंत अरोरा सहित बड़ी संख्या में चेम्बर के पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान सभी छात्र छात्राओं को शपथ दिलाई गई वे आत्मनिर्भर व विकसित भारत के लिए अपना पूर्ण समर्पण देंगे। जंक फूड का सेवन नही करेंगे और पौष्टिक भोजन को प्राथमिकता देंगे। साथ ही ट्रैफिक नियमों का पालन व समाज व राष्ट्र के लिए शिक्षा का बेहरत उपयोग करने की भी शपथ ली। मंच संचालन सुनील मिश्रा ने किया।

The post भिलाई चेम्बर ने जिंदगी न मिलेगी दोबारा का आगाज, सेंट थॉमस कॉलेज में स्टूडेंट्स को किया जागरुक appeared first on ShreeKanchanpath.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button