भिलाई। दुर्ग जिले के जामुल थाना क्षेत्र में मंगलवार आधीरात के बाद एक हादसे में एक युवक की मौत हो गई। कार में सवार अन्य तीन युवक घायल हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। और उसके तीन साथी घायल हैं। हादसे की सूचना मिलने के बाद देर रात पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को शास्त्री अस्पताल भेजा गया। फिलहाल पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार पांच रास्ता सुपेला वार्ड 17 निवासी प्रवीण कुमार उर्फ पाऊ अपने तीन दोस्तों के साथ स्विफ्ट डिजायर कार में सवार होकर नंदिनी की ओर जा रहा था। मंगलवार की रात को सभी निकले। देर रात लगभग एक से डेढ़ बजे के बीच जामुल बोगदा पुल के थोड़ा आगे पेट्रोल पंप के पास कार अनियंत्रित हुई और पुल से टकरा गई। हादसे में प्रवीण कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसके तीन साथी घायल हो गए।
हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची कार में सभी को बाहर निकला। मृतक प्रवीण कुमार के शव को मरच्यूरी में भेजा गया। वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार की टक्कर इतनी जोरदार थी कि वह बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि कार को किराए पर लेकर चारों जा रहे थे। फिलहाल पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
The post भिलाई में देर रात हादसा : पुल से टकराई अनियंत्रित कार, एक की मौत और तीन घायल appeared first on ShreeKanchanpath.



