बालोद। जिले के मोंगरी गांव निवासी हिमेश कुमार की नाले में लाश मिलने के बाद पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। चार दिन से लापता नाबालिग की लाश मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और इस मामले में एक नाबालिग सहित दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। नाबालिग की हत्या का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है।
बता दें मोंगरी रहने वाले 17 साल के हिमेश कुमार साहू 20 मार्च से घर से लापता था। सबसे पहले तो परिजनों ने उनकी काफी खोजबीन की लेकिन हिमेश का कहीं पता नहीं चला। जिसके बाद परिजनों ने गुण्डरदेही थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाई। इस दौरान गांव के किसी व्यक्ति ने मोंगरी गांव के नाले में लाश देखी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त लापता हिमेश के रूप में हुई। शुरुआती जांच में पता चला कि हिमेश की हत्या कर शव को ठिकाने लगाया गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
जांच के दौरान पता चला कि हिमेश आखिरी बार 20 मार्च को शाम 5 बजे अपने दोस्त गजेन्द्र व एक अन्य के साथ देखा गया था। हिमेश अपने दोस्त गजेन्द्र के साथ बाइक पर गया था। इसके बाद से वह नहीं दिखा। पुलिस ने संदेह के आधार पर गजेन्द्र व उसके नाबालिग साथी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में दोनों ने हत्या की बात मानी और इसका कारण भी बताया।
पूछताछ के दौरान नाबालिक ने बताया कि हिमेश और वह दोनों एक ही कक्षा में पढ़ाई करते थे। स्कूल में एक लड़की है जो हिमेश के करीब है और नाबालिग भी उसे पसंद करता था। इसमें हिमेश उसके लिए रोडा बन रहा था। वहीं गजेन्द्र ने बताया कि हिमेश से उसकी बहन की शादी में गाली गलौच की थी। इसके बाद दोनों ने मिलकर प्लानिंग की और 20 मार्च को शाम 5 बजे हिमेश को भजिया खिलाने के बहाने गजेन्द्र और नाबालिक युवक बाइक पर बिठाकर नाले के किनारे ले गये। इसके बाद यहां पर मछली के जाल से हिमेश का गला घोंटकर मार दिया और शव को नाले के रेत में दफना दिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 302 और 201 के तहत मामला दर्ज करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
The post चार दिन से लापता नाबालिग की हत्या, नाले में मिली लाश… पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा appeared first on ShreeKanchanpath.